रिपोर्ट- कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा-साइबर ठग, ठगी के लिए नए-नए तरीके अपना रहें हैं, लेकिन हम लालच में आकर उनके झांसे में आ जाते हैं और अपनी गोपनीय जानकारी को खुद ही उनके साथ साझा कर देते हैं, साइबर ठगी से बचाव के लिये साइबर सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक किये जाने हेतु श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा की पहल पर जनपदीय साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा साइबर जागरुकता चौपाल का आयोजन कर साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरुक कर रही है। जिससे अधिक से अधिक लोग जागरुक हों व साइबर ठगी का शिकार न बनें।
जिसके क्रम में आज दिनांक 21.08.2023 को श्री रवि कुमार सिंह, प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में जनपदीय साइबर सेल पुलिस टीम (उ0नि0 बृजेन्द्र सिंह, कां. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, कां. सत्यम सिंह) द्वारा जनपद के केन्द्रीय विद्यालय, महोबा में साइबर जागरुकता चौपाल का आयोजन कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया, बताया गया कि साइबर अपराधी वर्तमान ट्रेंड को बहुत जल्दी अपना लेते हैं, जैसे साइबर ठग विभिन्न एप में क्राइम ब्रांच, सीबीआई, पुलिस आदि से सम्बन्धित प्रोफाइल बना लेते हैं और वैसे ही प्रोफाइल फोटो लगा लेते हैं, फिर लोगों को झांसे में लेने का प्रयास करते हैं, इसलिए इस तरह के मामलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
साइबर अपराध का शिकार होने से बचने के लिये सोशल मीडिया एकाउंट में टू स्टेप वैरीफिकेशन लगाने की सलाह दी, साथ ही ओटीपी को किसी से शेयर न करने और न ही कोई निजी जानकारी साझा करने की अपील कर विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध जैसे- फिशिंग, सोशल मीडिया सुरक्षा, डेटा सुरक्षा, ऑनलाइन गेमिंग, वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के विस्तृत उपाय बता जागरुक करते हुए बताया गया यदि किसी के साथ वित्तीय साइबर फ्रॉड होता है तो तुरन्त www.cybercrime.gov.in साइबर सेल/थानों में संचालित साइबर हेल्प डेस्क या साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें ताकि शीघ्र कार्यवाही करते हुये आपकी मदद की जायेगी।