जनता की ओर से ककरवई प्रधान ने जिलाधिकारी झांसी और मुख्यमंत्री को बालू माफियायों की शिकायत
1 min read

जनता की ओर से ककरवई प्रधान ने जिलाधिकारी झांसी और मुख्यमंत्री को बालू माफियायों की शिकायत

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। अवैध बालू खनन करने वालों से क्षेत्र की स्थिति बिगड़ने लगी है यहां तक कि खरवांच  में अवैध बालू खनन करके भारी वाहनों से बालू भरकर ग्राम ककरवई गांव के बीच छोटे रास्तों से बालू भरे भारी वाहन दबंग बालू माफियायों द्वारा निकाले जाते हैं जिससे गांव में घंटो जाम लगे रहते हैं जब गांव के लोगों द्वारा ट्रक निकालने को मना किया जाता है तो दबंग बालू माफिया झगड़े और मारपीट पर आमदा हो जाते हैं जिससे कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ रही है और ग्राम ककरवई क्षेत्र कि और से ग्राम प्रधान ककरवई पंडित राजेन्द्र तिवारी द्वारा इस संबंध में जिलाधिकारी झांसी, जिला खनिज अधिकारी समेत मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40016623020340 पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया झांसी जिले की गरौठा तहसील के ग्राम ककरवई लोगों का चलना फिरना जीना दुस्बार हो गया है घनी बस्ती से बालू माफिया जबरिया ट्रक निकालते हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इस संबंध में तुरंत कार्यवाही की मांग की गई है।

ककरवई,खमा,धमनौड,खरवांच अवैध खनन की आवाज पहुँची लखनऊ

गरौठा तहसील के उक्त क्षेत्रों में लगातार सरकारी भूमि से शासन के नियम विरुद्ध बालू माफियायों द्वारा अवैध खनन से पूरे क्षेत्र की जल जंगल जमीन प्रकृति की स्थिति चौपट हो गई है आम सड़कों से लेकर गांव की सकरी सड़कों रास्तों में आम आदमी का चलना दूबर हो गया है घंटो जाम लगे रहते हैं कई बार तो मुख्य सड़कों पर ओवरलोड बालू डंपर फस जाने पर जाम लगने से इमरजेन्सी में भी मरीजों को अस्पताल नहीं लाया जा सकता है और लगातार क्षेत्र से अवैध खनन से होने वाली प्राकृतिक जल सरक्षण,वृक्षों सरकारी जमीन की भारी क्षति होने के बाबजूद संबंध विभाग के अधिकारियों की चुप्पी के चलते अब क्षेत्र के लोगों ने सीधे जिला प्रशासन और राजधानी लखनऊ में आपबीती फरियाद दर्ज कराना तेज कर दिया है और लोगों को भरोसा है प्रदेश की योगी सरकार का कानून का डंडा अब जल्द चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *