रिपोर्ट-संजीव व्यास।समथर
समथर में सभी नगर के मंदिरों में बड़े हर्ष उल्लास से हरियाली तीज का त्यौहार मनाया गया इस अवसर पर सभी मंदिरों में रात भर भजन कीर्तन हुए एवं भगवान के झूले की झांकी सजाकर भगवान को झुलाया गया इसी क्रम में धनुषधारी सरकार नई बस्ती जानकी दुलारे चित्रगुप्त मंदिर अन्नपूर्णा मंदिर श्याम दास जी मंदिर बल्लभ वैदेही मंदिर नागा मंदिर अमरनाथ मंदिर साहू समाज का मंदिर एवं आदि मंदिरों में प्रसाद वितरण हुआ एवं भक्तों का तांता लगा रहा