Posted inझांसी

हाइवे पर सड़क पार कर रहे व्यक्ति को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर

संवाददाता – नीलेश एनकेडी मोठ

मोंठ। रविवार दोपहर मोंठ हाईवे पार करते समय एक बाइक सवार को कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेना निवासी जगमोहन पुत्र धनसिंह उम्र 55 बर्ष अपनी बाइक से मोंठ जा रहे थे। जैसे ही वह नेहरू नगर के पास बने हाईवे के कट से दूसरी तरफ जाने लगे। तभी कानपुर से झांसी की ओर जा रही एक कार क्रमांक यूपी 96 एन 4021 उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर लगते ही कार चालक मौके से भाग खड़ा हुआ, वहीं कार सवार जनपद चित्रकूट के करबी निवासी डॉक्टर संतराम ने बताया कि वह अपने ड्राइवर कल्लू निवासी चकला, चित्रकूट कार चला रहा था, जो वह चित्रकूट से कोटा जा रहे थे।

    स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक जगमोहन के परिजनों को दी। मौके पर परिजन एकत्रित हो गए और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial