Posted inझांसी

संगठन की मजबूती और भव्य पत्रकार सम्मेलन कराने एसोसिएशन की बैठक में लिया निर्णय

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में खुशबू गार्डन गुरसरांय में 20 अगस्त रविवार को तहसील गरौठा क्षेत्र के पत्रकारों की बैठक संरक्षक कुंवर राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें तहसील क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने तय किया कि माह में एक बैठक आवश्यक रूप से की जावेगी और और तीन बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने पर ऐसे सदस्यों की सदस्यता खत्म कर दी जाएगी। वही किसी भी पत्रकार साथी के साथ कोई भी परेशानी आने पर संगठन उसका हर प्रकार से सहयोग करेगा और इसके लिए तहसील स्तर पर एक पत्रकार कल्याण कोष संगठन द्वारा सदस्यों के सहयोग से बनाया जावेगा। और सभी सदस्य अपनी क्षमता अनुसार इस कल्याण कोष में अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे। इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे कुंवर रामकुमार सिंह ने कहा की निष्पक्ष लेखनी दौरान या अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रकार का कितना बड़ा ही प्रभावशाली व्यक्ति हो अगर उत्पीड़न या परेशान करता है तो उसके विरोध मे धार पार का संगठन संघर्ष करेगा जब तक की ऐसे व्यक्ति को कानूनन सजा ना मिल जाए। जबकि अशोक सेन और रामपाल यदुवंशी ने कहा कोई भी छोटा बड़ा पत्रकार नहीं है। सभी समान है। और समाज में बेहतरीन लेखनी से दबे कुचले व्यक्ति को न्याय दिलाने की दिशा में काम करना होगा। संचालन कर रहे राजकुमार मिश्रा ने बताया 20 सितंबर को गरौठा में शिव मंदिर आश्रम पर पत्रकारों की विशाल बैठक होगी।जिसमें प्रदेश स्तर का सम्मेलन कराने की रूपरेखा तैयार की जावेगी। तहसील अध्यक्ष राजेंद्र बुंदेला ने कहा कि हर नगर,ब्लॉक और कस्बे क्षेत्र में हर माह बैठक होगी। सभा का आभार व्यक्त नगर अध्यक्ष बलराम पटेल ने किया, इस दौरान प्रमुख रूप से राजेंद्र बुंदेला,हेमंत यादव,रिंकू यादव,राजकुमार मिश्रा, राजबहादुर सिंह बुंदेला,विपिन कुमार,मुबीन खान,कल्लू वर्मा,गुलाब सिंह,सार्थक नायक,राजीव परमार,कृष्ण कुमार सोनी,शैलेंद्र सिंह यादव,राजकुमार सेन,रामनरेश पटेल,अनिल मिश्रा,दीपक सिंह यादव,हजरत मंसूरी,अरविंद,नरोत्तम राजपूत,कमलकांत शर्मा,संदीप श्रीवास्तव,सुनील जैन डीकु,कौशल किशोर,आशुतोष गोस्वामी,सोम मिश्रा,बलराम पटेल,समद अली,राजेंद्र सिंह परमार,पुष्पेंद्र सिंह, जितेंद्र, शौकीन खान,विकास अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial