1 min read
हज यात्रा पर गए युगल जोड़े का हिन्दू समाज के लोगों द्वारा धूमधाम से की विदाई
झांसी- सेनानी ग्राम सिमरधा से प्रथम बार हज यात्रा पर गए युगल जोड़े का हिन्दू समाज के लोगों द्वारा धूमधाम से विदाई की गई। पूर्व अध्यापक रहे सुबराती खां सर्वोदयी एवं बेगम इमामन बानो की मंगलमयी हज यात्रा के लिए जिला पंचायत सदस्य जंगबहादुर यादव , एम एल सी प्रतिनिधि प्रहलाद राजपूत, प्रधान प्रतिनिधि लल्ला राजपूत,कमरुद्दीन खान,रसीद अहमद,सुरेश तिवारी, महेंद्र राजपूत , मदनमोहन राजपूत, मनोज गुप्ता , धर्मेंद्र तिवारी, गोविन्द राजपूत, सूर्यप्रताप यादव, मानवेंद्र यादव बंगरा , आलोक पटैरिया, वजीर खा चौकीदार,शाहरुख खान, जाहर खान,जुम्मन खान,उस्मान खान आदि ग्रामवासियों ने फूल मालाओं एवं गाजे बाजे के साथ हज यात्रा के लिए रवाना करते हुए ईश्वर से मंगल कामना की।