छेच नदी को पुर्नजीवित कर बेतवा धसान छेच महासंगम बनेगा, पानी और आर्थिक रूप से सशक्त होगा किसान-रविन्द्र कुमार
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 19 अगस्त शनिवार को छेच नदी को पूर्नजीवित करने को लेकर जिलाधिकारी झांसी रविन्द्र कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ को हरी झंडी दे दी है उन्होंने मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान ट्रस्ट के तत्वाधान में छेच नदी के किनारे बसे 22 गांव के विशेष जन सहयोग से उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है ग्राम लखावती और नागर गांव के बीच बने रपटे पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और झांसी जिले की पुलिस कप्तान राजेश एस ने उक्त योजना के श्री गणेश मौके पर संयुक्त रूप से बैठकर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई जहां पर भारी ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे इसके बाद ग्राम नागर में सरकारी विद्यालय के सामने ग्राउंड में बनाए गए पंडाल में आमजन की एक बैठक हुई कार्यक्रम में मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान ट्रस्ट के संस्थापक श्याम बिहारी गुप्त ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए जो रूपरेखा बनाई है उसके बारे में अपने विचार साझा किएं जबकि जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा की इसमें मेरा जो भी सहयोग होगा पूरी निष्ठा से तत्पर रहूंगा जिलाधिकारी झांसी रविन्द्र कुमार ने झांसी जिले के सबसे पिछड़े क्षेत्र गरौठा तहसील के दूरदराज के क्षेत्र में छेच नदी के 22 गांव मैं पूरी छेच नदी के स्वरूप के साथ जो कब्जा करके मौके की तस्वीर बिगड़ी गई है उस पर राजस्व की टीम सर्वे करके जगह को चिन्हित कर सुरक्षित करेगी और 31 अगस्त तक मनरेगा के तहत नदी की सफाई की जावेगी और लघु सिंचाई विभाग से जहां-जहां जरूरत होगी वहां चैकडैम बनवाए जाएंगे |
ताकि नदी का जल हमेशा प्रवाह हो सके और इस क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन जल सुविधा उपलब्ध हो सके साथ ही नदी किनारे वृक्षारोपण भी होगा और जहां-जहां पुलिया के निर्माण की आवश्यकता होगी लोक निर्माण विभाग से लेकर सिंचाई विकासखण्ड स्तर ए टू जेड सभी विभागों का इस ओर जहां भी आवश्यकता होगी अपना-अपना सभी विभाग सहयोग कर काम करेंगे जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया की झांसी जिले में यह बेहतरीन काम का चौथा शुभारंभ है इसके पहले बबीना के पास और मऊ लाखेरी नदी सहित तीन जगह काम हो चुके हैं बताते चले बुंदेलखण्ड का छेच नदी के पुर्नजीवित होने से एक नया संगम तट बनेगा जिसमें छेच नदी, धसान नदी, बेतवा नदी यह तीनों नदी संगम का रूप लेगी। कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान ट्रस्ट के अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि कुंवर शत्रुघन सिंह परिहार ने बताया मेरा उद्देश्य क्षेत्र के किसानों को प्राकृतिक गौ आधारित, कृषि कुटीर उद्योग महिलाओं को समूह से जोड़कर उन्हें विभिन्न रोजगारों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना और क्षेत्र में बेहतरीन शिक्षा चिकित्सा की ओर विशेष फोकस देकर काम किया जावेगा इस दौरान प्रदेश के प्रगतिशील किसान अवधेश सिंह लल्ला साकिन ने खुद के द्वारा की जा रही प्राकृतिक गौ आधारित खेती के बारे में ए टू जेड जानकारी देते हुए उसके लाभ गिनाए। इस दौरान प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान नागर अनुज कुमार द्विवेदी, सतीश चंद्र चौरसिया, अवधेश प्रताप सिंह परिहार फौजी,रामकुमार सिंह परिहार, रंजीत सिंह,सुदामा प्रसाद,पुष्पेंद्र प्रधान ठर्रो,प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,जगराम सिंह पूर्व प्रधान अस्ता,सत्येंद्र सिंह परिहार,राजेंद्र कुमार तिवारी प्रधान ककरवाई, यशोदा कुशवाहा,उत्तम पटेल, राजेंद्र दुरखुरु,राजेश यादव लखावती प्रधान, रामनारायण पस्तोर,आत्माराम फौजी, मातादीन निरंजन रगोली वही तहसीलदार गरौठा वंदना कुशवाहा,खण्ड विकास अधिकारी बामौर गणेश कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।
Wow, marvelous blog layout! How long have you been running a blog for?
you made blogging look easy. The overall
look of your site is excellent, as smartly as the content!
You can see similar here ecommerce
Howdy! Do you know if they make any plugins to assist
with SEO? I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
If you know of any please share. Cheers! I saw similar
blog here: Backlink Building