पनवाड़ी क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

पनवाड़ी/महोबा -ग्रामीण और कस्बे पनवाड़ी में अवैध तरीके से संचालित पैथोलॉजी और जांच केंद्रों के खिलाफ शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो इसके लिए नीम हकीम झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शुकवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अपर चिकित्साधिकारी डॉक्टर रमाकांत चौरिया ने कुकरमुत्तों की तरह गांव गांव में उग रहे अवैध झोलाछाप डॉक्टर व जांच केंद्रों को चेतावनी देते हुए यह बात कही। हाल ही में महोबा पदस्थ हुए चौरिया ने पनवाड़ी सीएचसी की गहन पड़ताल की। डॉक्टरों, नर्सों और लैब प्रभारी से बातचीत के बाद संतोष जाहिर करते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई सही मिली। कुछ दवाइयां व इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है, जिनकी पूर्ति जल्द कर दी जाएगी। बता दें कि पनवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आस पास तकरीबन सैकड़ा भर गांव से मरीज इलाज कराने आते हैं। अपर चिकित्साधिकारी ने डॉक्टरों को आदेशित किया कि वह मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाएं ही दे, बाहरी मेडिकल स्टोर्स की महंगी दवाइयां न लिखे। इस मौके पर डॉ विजय निरंजन, फार्मसिस्टिक अंबिका प्रसाद आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial