रिपोर्ट -कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा। पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के नेतृत्व/निर्देशन में जनपद महोबा में अपराध की रोकथाम हेतु जीरो टालरेंस नीति के तहत अपराधियों के विरुद्ध की जा रही ताबडतोड कार्यवाही के क्रम में श्री सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक एवं श्री रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में गठित हुई थाना कोतवाली नगर महोबा पुलिस टीम को एक महत्वपूर्ण सफलता हुई, जब श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित हुई पुलिस टीम को थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम- बरातपहाड़ी में अवैध रुप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री की सूचना पर दबिश दी गयी, दबिश के दौरान पुलिस टीम ने 06 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. गुलबदन राजपूत पुत्र रामसेवक उम्र 33 वर्ष 2. राजू विश्वकर्मा पुत्र हरिया उम्र 52 3. पप्पू कुशवाहा पुत्र परशू उम्र 35 वर्ष 4. सत्यनारायण पुत्र शिवनारायण उम्र 31 वर्ष 5. सत्यदेव पुत्र शिवनारायण उम्र 21 वर्ष 6. बाबू कुशवाहा पुत्र मस्तराम उम्र करीब 29 वर्ष जो अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे थे, जिनको गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त गुलबदन राजपूत, अभियुक्त राजू विश्वकर्मा व अभियुक्त सत्यनारायण के विरुद्ध पूर्व में भी अवैध शस्त्रों के निर्माण/परिवहन, विक्रय, चोरी, गैगेस्टर एक्ट आदि जैसे गम्भीर अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत हैं, अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना/साक्ष्य संकलन कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी, अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी से जनपद में अवैध असलहों के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा।