ओमनी गाड़ी ने गाय को मारी जोरदार टक्कर,गाय गंभीर रूप से हुई घायल
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। 18 अगस्त शुक्रवार देर शाम 8 बजे नगर गुरसराय के मोदी चौराहे पर नगर पालिका की दुकानों के सामने एक ओमनी वाहन वाले ने गाय को जोरदार टक्कर मार दी जिससे गाय तुरंत बेसुध हो गई ओमनी चालक को लोगों ने तुरंत पकड़ लिया और 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुँच गई कुछ ही देर में थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुँच गए और ओमनी गाड़ी चालक सहित हिरासत में ले लिया। गाय की जान तो बच गई लेकिन ये हादसे रोज कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही के चलते हो रहे हैं रात होते ही गौवंश सड़कों पर दिखाई देने लगते हैं गाड़ी का चालक शराब के नशे में था। गाड़ी का नंबर यूपी93 एके 4059 है कार सवार तेज गति से गाड़ी चला रहा था। लोगों ने पशु विभाग के डॉक्टर को फोन पर फोन लोगों ने किये लेकिन कोई भी पशु विभाग का कर्मचारी मौके पर नहीं पहुँचा।