अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई
1 min read

अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई

झांसी- आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई। ग्राम पंचायत गुढ़ा में पंचायत भवन, अमृत सरोवर, गौशाला, स्वास्थ्य केन्द्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक तथा विद्यालयों में ग्राम प्रधान चन्द्रभानसिंह परमार ने ध्वजारोहण रोहण किया। पुलिस चौकी पर थाना प्रभारी लहचूरा धर्मेन्द्र सिंह चौहान द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत भारत की धर्मनिरपेक्षता पर आधारित नाटक काफी सराहा गया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विनीत वर्मा द्वारा ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मौजूद सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर बृजबिहारी, बंदना शर्मा, हरिओम कटारिया, रविन्द्र, हर्ष नायक, ऐंजिल वर्मा, चन्दपाल सिंह परमार, ज्ञानेंद्र सिंह परमार, लाल जी चतुर्वेदी, रविन्द्रपाल सिंह, जयपाल सिंह, राजेन्द्र पाठक, संतराम सुमन, रामलाल अहिरवार, लालाराम पाल, मुकेश, राजेश यादव,रहीस यादव, कल्लू नेता, पिंटू यादव, दीपक यादव, ठाकुरदास प्रजापति, शहीद खान, हरचरन साहू, रामलखन पांचाल,हरगोबिन्द यादव समेत कई ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *