गरौठा में तहसील, नगर पंचायत, कोतवाली सहित समस्त विद्यालयों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया आजादी का पर्व
झांसी । तहसील गरौठा में आज 15 अगस्त को आजादी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया तहसील प्रांगण में सब इंस्पेक्टर नकुल के नेतृत्व में ध्वज को सलामी दी गई तत्पश्चात श्वेता साहू उपजिलाधिकारी गरौठा द्वारा तहसील प्रांगण में तथा अरुण कुमार चौरसिया पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा द्वारा विनय दिवाकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गरौठा तथा समस्त पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया! इसी क्रम में डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा द्वारा नगर पंचायत गरौठा में ध्वजारोहण करने के पश्चात सबको मिठाई खिलाकर आजादी का पावन पर्व मनाया गया तथा नगर मैं साफ सफाई रखें।वृक्षारोपण की अपील की गई नगर के प्रमुख विद्यालयों अखंडानंद जनता इंटर कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद विद्यालय, ज्ञानोदय ब्लूमिंग बड्स, कन्या प्राथमिक विद्यालय,जूनियर हाई स्कूल सहित नगर के समस्त विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात प्रभात फेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया!
Good info and right to the point. I am not sure if this
is in fact the best place to ask but do you guys have any thoughts on where to get some professional writers?
Thanks 🙂 Escape rooms hub
Very interesting information!Perfect just what I was searching for!!
Real good info can be found on web blog. Travel blog