श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज झाँसी में धूमधाम स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, छात्राओं की शादी में 10 हजार दिए जायेंगें

रिपोर्ट-विनय नगायच सह बुन्देलखण्ड प्रभारी 

झाँसी। आज श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज पठौरिया झाँसी में स्वतन्त्रता दिवस संस्था अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की।
मुख्य अतिथि श्रीमती विजय लक्ष्मी ने कहा कि देश उन अमर शहीदों का हमेशा ऋणी रहेगा जिनके वलिदान से आज हम आजाद हैं। उन्होंने स्कूल के बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में कठोर मेहनत करें और इस देश को ओर आगे ले जायें।
प्रधानाचार्य शैलजा सिंह ने स्कूल की प्रगति आख्या प्रस्तुत की तथा बताया कि इस वर्ष स्कूल में करीब तीन लाख पचास रू0 की छा़त्रवृत्ति स्कूल समिति द्वारा निर्धन छात्र/छात्राओं प्रदान की गई है इसके साथ ही यह भी घोषणा की विद्यालय में नर्सरी से कक्षा 12 पढने वाली बालिकाओ के लिए 10000/- उपहार में भेंट किये जायेगें।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया व सरस्वती वन्दना, इतनी से हंसी, देश है वीर जवानों का, तेरी मिट्टी में मिल जाऊँ, द स्टोरी ऑफ सोल्जर आदि देशभक्ति गानो पर अपनी प्रस्तुती दी एवं विद्यालय में 15 अगस्त पर विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं का पुरूस्कार भी दिया गया भाषण, निबन्ध, कला एवं गायन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को उपहार दिये गये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय कुमार सिंह, ज्ञानप्रकाश दुबे, आदित्य शेखर सिंह, शशिप्रभा, भोलाशंकर, ज्योति सक्सेना, सोनम सारस्वत, अजंली पटैरिया, अजय पटैरिया, आनन्द अवस्थी, शीतल वर्मा, शुभांगी वर्मा, आयुषी वर्मा, रंजना गौतम, प्रिन्स बिदुआ, शिवम हरि, नूरी बानो, प्रीति गुप्ता, शाहरूख खान, जितेन्द्र यादव, राजीव कुमार, जितेन्द्र नामदेव, नईम मंसूरी, अखिलेश, राजकुमार विश्वकर्मा, मोहित शर्मा, दीक्षा झां, छाया शुक्ला, शिक्षा सिंह, रोहिणी, सुबोध प्रजापति, जितेन्द्र नामदेव, कविता प्रजापति, आरती शर्मा, निशा रावत, तनु जाटव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रबन्धक सत्येन्द्र पाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial