पनवाड़ी/महोबा
मीडिया क्लब के कार्यालय प्रभारी एवं पत्रकार हरि सिंह राजपूत ने कस्बे के सभी पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों को झण्डा रोहण में आमंत्रित कर सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर अपने दादा बैध जी किल्हौवा वालों एवं ग्रा.पा.ए. के जिलाध्यक्ष जमाल अहमद कादरी दैनिक जागरण ब्यूरो चीफ ऍम.अकील द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजा रोहण किया गया. ध्वजा रोहण में उपस्थित महेश नायक, मु. रिजवान, हरि सिंह वर्मा, संतोष कौशिक, श्याम जी तिवारी, नरेंद्र अग्रवाल, दिलीप निगम, समीर खान, सुधांशु अग्रवाल, इक़बाल घायल, आदि पत्रकार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे!
कार्यालय मीडिया क्लब में ध्वजा रोहण कर पत्रकारों ने हर्षोउल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
