Posted inझांसी

गुरसरांय,बामौर,पूंछ में एक नए जोश नई परंपरा के साथ भव्यता से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। इस बार गुरसरांय,पूंछ,बामौर,गरौठा में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व कुछ विशेष और ऐतिहासिक परंपराओं संस्कृति खासतौर से देश के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले परिवार जनों को याद और सम्मान करके विशेष अंदाज में मनाया गया जहां गुरसरांय नगर पालिका परिषद में चेयरमैन जयपाल सिंह चौहान ने ध्वजारोहण कर अभी तक के इतिहास में नगर पालिका में पहली बार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को बुलाकर स्वतंत्रता सेनानियों ने जो देश को आजादी कराने में अपनी कुर्बानी और जो संघर्ष किया है उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है जिसको लेकर नगर पालिका परिषद में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम की स्तंभ पट्टी लगाकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को श्रीफल अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया वहीं दूसरी ओर खेर इंटर कॉलेज गुरसरांय में 15 अगस्त को कॉलेज के अध्यक्ष पंडित देवेश पालीवाल ने ध्वजारोहण किया इसके बाद प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी,प्रबंधक मनोहर राव नेवलकर और गायत्री परिवार के प्रमुख प्रबंध कार्यकारिणी के प्रमुख सदस्य एडवोकेट सतीशचंद्र चौरसिया ने पंडित रामसहाय शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया स्कूली छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसकी सभी ने सराहना की वही विकास खंड कार्यालय परिसर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल ने ध्वजारोहण किया और एक संगोष्ठी हुई जिसको संबोधित करते हुए एडीओ पंचायत रघुनंदन ने ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण जल संचय कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर चलाने उपस्थित बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ पंचायत विभाग के स्टाफ से अपील की। वही राष्ट्रभक्त संगठन के तत्वाधान में टोड़ीफतेहपुर से गुरसरांय तक 21 किलोमीटर बाइक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसका खेर इंटर कॉलेज बालिका विभाग में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया,नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी बल्ले,रितेश राजपूत,नेहिल सिघई,अभिषेक चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रभक्त संगठन के पदाधिकारियों ने तिरंगा बाइक रैली मैं उमडे़ हजारों युवाओं के जनसैलाब हाथों में तिरंगा लिए वंदे मातरम के उद्घोष के साथ स्वागत किया यह रैली भी अपने में यादगार रही।

एसओ ए. के. तिवारी ने मानव सेवा कर पुलिस का बढ़ाया मान

पूंछ (झांसी) पूँछ के थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने पूंछ पुलिस के साथ मिलकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए झांसी जनपद की पुलिस का नाम एक बार फिर मानवता और इंसानियत के बीच सीनियर सिटीजन और अंतिम पायदान पुलिस की महत्वपूर्ण कड़ी चौकीदारों को अंग वस्त्र श्रीफल देकर सम्मानित किया वहीं शाम को सभी लोगों को सभी के साथ बैठकर भोजन कराया जिसमें प्रमुख रूप से रिटायर्ड पुलिस स्टाफ से लेकर विभिन्न विभागों से रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी अधिकारी और वृद्ध असहाय महिला पुरुष से लेकर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी द्वारा पुलिस विभाग में रहते हुए मानवता का जो वृद्ध असहाय लोगों को सम्मान देकर काम किया उससे उत्तर प्रदेश की योगी की पुलिस की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है बुजुर्गों असहायों की जो झांसी जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस के थानेदार अरुण तिवारी की सेवा भाव देखकर उपस्थित बुजुर्गों और असहायों के भावपूर्ण आंखों से प्रेम भरे आंसू छलकने लगे और यहां और आम और खास की दूरी पूरी तरह खत्म हुई अपने में वास्तव में स्वतंत्रता दिवस का मायने झलक रहा था।

शक्ति कलश रथ,वीडियो रथ ने दिया युवाओं में विशेष संदेश

 

16 अगस्त बुधवार को स्वतंत्रता समारोह पखवाड़े में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में हरिद्वार से आया शक्ति कलश एवं वीडियो रथ का नगर गुरसरांय के खैर इंटर कॉलेज मुख्य भवन में पहुंचने पर भव्यता के साथ तथा विधि विधान के साथ पूजन किया गया साथ ही शक्ति कलश के साथ शांतिकुंज हरिद्वार से आई विद्वानों की टोली का एवं उपस्थित सभी का माल्यार्पण कर एवं बैच लगाकर गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया एवं खैर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी एवं जगमोहन समेले ने स्वागत किया इसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी के अतिथि के रूप में कॉलेज के प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर,थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह,रमेश मोर्य,प्रकाश चंद्र जैन, प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव, रामनारायण पस्तोर,अवधेश सिंह फौजी,रामेश्वर अग्रवाल,बसंत कुमार मोदी,जितेंद्र पटेल रहे इसके पूर्व टोली नायक हरिकृष्ण पुरोहित एवं राजेंद्र तिवारी ने विधि विधान के साथ सभी अतिथियों एवं गायत्री परिजनों मीडिया के सभी पत्रकार साथियों व गणमान्य तथा गुरुजनों द्वारा शक्ति कलश का पूजन कराया गया।इसके बाद शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले पंडित रामसहाय शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।टोली नायक पुरोहित ने गोष्टी को संबोधित करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने तथा ऊर्जावान बनाने के लिए एवं कैसे राष्ट्र के निर्माण मैं अपना योगदान देने तथा नशा से दूर रहने के लिए अपने विचार व्यक्त किये।गोष्ठी को रमेश मोर्य,प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,प्रकाश जैन ने संबोधित करते हुए गायत्री परिवार की प्रशंसा की तथा उन्होंने शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री परिवार के द्वारा जो पूरे विश्व में कार्य किए जा रहे हैं वह अत्यंत सराहनीय है आगे कहा गायत्री परिवार के द्वारा जो आज यहां पर वीडियो रथ के माध्यम से युवाओं में प्रेरणा दी गई उससे निश्चय ही युवाओं को लाभ मिलेगा गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा युवा देश के भविष्य होते हैं देश के भविष्य को उज्जवल बनाना है तो युवा शक्ति को संस्कारवान बनाना एवं सूनिर्माण करना आवश्यक है श्रेष्ठ और सच्चरित्र नागरिकों से ही देश आगे बढ़ता है युवा शक्ति एवं ऊर्जा का स्रोत है बस उनके अंदर सही दिशा उत्पन्न करना है उन्होंने आगे कहां शांतिकुंज हरिद्वार ने युवा शक्ति को खोज कर तराश कर उन्हें संगठित कर राष्ट्र के निर्माण में संयोजित करने के दूरगामी लक्ष्य को लेकर गायत्री परिवार निरंतर सक्रिय है हम सभी का लक्ष्य हमारा भारत वर्ष आध्यात्मिक श्रेष्ठता संप्रभुता और संपन्नता के शिखर पर पहुंचे कार्यक्रम का संचालन जगमोहन समेल ने किया तथा आभार व्यक्त प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने किया। वही थाना गुरसरांय में थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया यहां गुरसरांय पुलिस स्टाफ द्वारा बेहतरीन परेड की गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ओपी राठौर ने जबकि वन क्षेत्राधिकारी बामौर स्वामीदीन चौधरी ने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया और बाद में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया गया जबकि बामौर ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख चन्द्रभान अहिरवार ने ध्वजारोहण किया और वृक्षारोपण महत्व पर एक कार्यशाला संपन्न हुई बेतवा उपखंड गुरसरांय कार्यालय पर एसडीओ सिंचाई विभाग मनीष चौधरी ने ध्वजारोहण किया जबकि विधुत उपखण्ड कार्यालय पर सहायक अभियंता ललतेश कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial