रिपोर्ट-अमित संज्ञा ब्यूरो चीफ ललितपुर
ललितपुर। प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी आलोक सिंह ,उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार झाँसी सुभाष चन्द्र सोनकर एवं जिला आबकारी अधिकारी विजय सिद्धांत के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 हेमंत पांडेय ,आबकारी निरीक्षक प्रशांत कुमार क्षेत्र- 5 ने आबकारी स्टॉफ के साथ मंगलवार के दिन अवैध शराब निर्माण/ बिक्री की रोकथाम के लिये सौजना क्षेत्र संदिग्ध डेरा गडी वाली मईया पर दबिश दी दबिश के दौरान कुल 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत 03 अभियोग थाना सौजना में पंजीकृत कराकर 3 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया और साथ ही मौक़े पर बरामद 200 कि०ग्रा० लहन को नष्ट किया।