तिरंगा यात्रा निकाल लोगों में भरा देश भक्ति का जोश
रिपोर्ट- मकबूल खान संवाददाता पनवाड़ी महोबा
पनवाड़ी /महोबा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वाधीनता दिवस सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा की अगुआई में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश अनुरागी के साथ सैकड़ा भर से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। यात्रा का शुरुआत कस्बे के बस स्टैंड से हुई, जहां से मोटरसाइकिलों का कारवां तिगैला पहुंचा। इसके उपरांत पाठकपुरा से देवगनपुरा बाईपास होते हुए वापस बस स्टैंड पर यात्रा का समापन किया गया। श्री प्रकाश अनुरागी ने बताया कि इस यात्रा का मकसद देश की आजादी में भाग लेने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है। यात्रा का दूसरा उद्देश्य स्थानीय नागरिकों में देश प्रेम की भावना जागृत करना है। श्री प्रकाश अनुरागी ने यात्रा के दौरान सैकड़ों लोगों को तिरंगा ध्वज देते हुए घरों व प्रतिष्ठानों की छत पर लगाए जाने का आग्रह किया।
यात्रा में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री प्रकाश अनुरागी के अलावा मंडल अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, किसान मोर्चा ज़िला मंत्री श्रीप्रकाश मिश्रा, युवा मोर्चा राहुल नायक, युवा मोर्चा ज़िला मंत्री रविंद्र मिश्रा व नितिन सोनी, अमन शर्मा, अंजुल सक्सेना आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।