रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा- श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु सार्वजनिक स्थान में संचालित अवैध सट्टा एवं जुआ में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी/बरामदगी अभियान के अऩुपालन में श्री सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक व श्री रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 14.08.2023 को श्री बीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कबरई द्वारा गठित की गयी उ0नि0 अर्जुन कुमार पाण्डेय मय हमराह कां0 नन्दलाल पटेल, कां0 अंकुश पाल व कां0 आशीष बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम टीम ने मुखबिर की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्ते से हार-जीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे 05 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.हेमराज अनुरागी पुत्र हल्के उम्र करीब 34 वर्ष 2.विशाल अनुरागी पुत्र बच्चा उम्र करीब 54 वर्ष 3.राजा अहिरवार पुत्र कारेलाल उम्र करीब 32 वर्ष 4.राजेश वर्मा पुत्र रामकिशोर उम्र करीब 25 वर्ष 5.सुखवीर कुशवाहा पुत्र देवनन्दन उम्र करीब 35 वर्ष समस्त निवासीगण मु0 विशालनगर कस्बा व थाना कबरई जनपद महोबा को थानाक्षेत्र अन्तर्गत सरस्वती शिशु मन्दिर के पीछे वहद मु0 विशालनगर से गिरफ्तार किया गया । इस दौरान अभियुक्तों की जामा तलाशी से 540/-रुपये, माल फड 2250/- रुपये व 52 अदद ताश पत्ते बरामद हुये । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कबरई में मु0अ0सं0 196/2023 धारा 13 जी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पादित की गयी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः–
1. उ0नि0 अर्जुन कुमार पाण्डेय
2. कां0 नन्दलाल पटेल 3. कां0 अंकुश पाल 4. कां0 आशीष बघेल
बरामदगीः-
माल फड़ – 2250/- रुपये, जामा तलाशी के – 540/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते।