रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में शांतिकुंज हरिद्वार से चल रहा शक्ति कलस एवं वीडियो रथ नगर गुरसरांय में 16 अगस्त को प्रवेश करेगा जिसका पूजन विधि विधान से खैर इंटर कॉलेज के मुख्य भवन में प्रातः 10 बजे होगा यह जानकारी गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया ने दी उन्होंने बताया शक्ति कलश एवं वीडियो रथ का मुख्य उद्देश्य है युवा शक्ति संस्कारवान बनाना वीडियो रथ के माध्यम से लोगों एवं युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश देना एवं ऊर्जावान बनाना आगे सतीश चौरसिया ने अवगत कराया युवा देश के भविष्य होते हैं यदि देश के भविष्य को उज्जवल बनाना है तो युवा पीढ़ी को सूनिर्माण करना आवश्यक है श्रेष्ठ और सच्चरित्र नागरिकों से ही देश आगे बढ़ता है युवा ही शक्ति एवं ऊर्जा का स्रोत है हमारे भारतवर्ष का हमेशा स्वर्णम इतिहास रहा है वह आज भी हमारा दुनिया का सबसे जवान देश है हमारे देश में युवा ऊर्जा का विशाल भंडार है उनके अंदर सही दिशा उत्पन्न करना है उन्होंने आगे बताया शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री परिवार ने युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति के रूप में निखारने की प्रक्रिया का एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन और अभियान का रूप दिया है वीडियो रथ के माध्यम से युवाओं में जागृति संगठित नशा से मुक्त करना तथा संस्कार बान बनाना मुख्य उद्देश्य है शक्ति कलश मऊरानीपुर से गरौठा से गुरसरांय आएगा गुरसरांय में 10:00 खैर इंटर कॉलेज में वीडियो चलाई जाएगी शाम को 7:00 बजे मोदी चौराहे पर वीडियो का प्रसारण किया जाएगा इसके बाद यहां से बंकापहाड़ी टहरौली मैं कार्यक्रम होता हुआ झांसी प्रस्थान करेगा इस कार्यक्रम की सफलता के लिए गायत्री परिवार के धन प्रकाश तिवारी प्रधानाचार्य,रमेश सोनी,प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,अवधेश फौजी, रामनारायण पस्तोर,आत्माराम फौजी,बसंत मोदी,आशुतोष शर्मा,रज्जू बिलैया,चंद्रभान साहू, अलक प्रकाश शर्मा,राकेश, लालजी खरे,प्रमोद वर्मा,किशोरी विश्वकर्मा,शंकरलाल नामदेव, रामकुमार कुशवाहा, लक्ष्मीनारायण पटवा,बृजेश सिंह, पन्नालाल भगत जी,परमानंद कुशवाहा,नरोत्तम अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल सहित तमाम लोग लगे हुए।
युवाओं को संस्कारवान बनाना लक्ष्य-धन प्रकाश तिवारी
प्रधानाचार्य पंडित रामसहाय शर्मा खैर इंटर कॉलेज गुरसरांय धन प्रकाश तिवारी ने बताया की अखिल विश्व गायत्री परिवार पूरे विश्व में विश्व कल्याण के उद्देश्य से सर्वोच्च शीर्ष पर है और पंडित राम सहाय शर्मा जैसे महान संत ने खैर इंटर कॉलेज गुरसरांय की स्थापना की थी और शिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश में ही नहीं देश में हर क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करने के बाद इस कॉलेज के छात्रों ने देश में अपनी ख्याति का झंडा फहराया है और 16 अगस्त को राष्ट्रीय 15 अगस्त के महापर्व पर इस कॉलेज के छात्रों अभिभावकों और क्षेत्र के युवाओं छात्रों को शांतिकुंज हरिद्वार से 16 अगस्त को जो शक्ति कलश वीडियो रथ के माध्यम से एक विशेष भारतीय परंपरा संस्कारों को हर युवा छात्र अपने जीवन में प्रेरणा लेकर आत्मसात करके एक विशेष शक्ति जागृति दिवस के रूप में नई चेतना और प्रेरणा से अध्यात्मिक और व्यवहारिक दिशा में परिवर्तन का ऐतिहासिक दिन बनेगा।