ग्राम चिरगांव खुर्द के राम-जानकी मंदिर पर एक माह की अखण्ड राम धुन एवं विशाल भंडारे का आयोजन।
1 min read

ग्राम चिरगांव खुर्द के राम-जानकी मंदिर पर एक माह की अखण्ड राम धुन एवं विशाल भंडारे का आयोजन।

रिपोर्ट-संजीव व्यास समथर

झांसी। समथर क्षेत्र के ग्राम चिरगांव खुर्द के प्राचीन सिद्धपीठ रामजानकी मंदिर पर समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से मंदिर के पुजारी गनेशराम त्रिपाठी के सांनिध्य में एक माह की अखण्ड राम धुन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी गनेशराम त्रिपाठी ने अपनी वाणी से बिचार रखते हुए बताया है कि राम-जानकी मंदिर बहुत प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर से ग्रामीण वासियों की वहुत आस्था है। मंदिर में राम-जानकी के भव्य स्वरूप में मारूति नंदन विराजमान हैं। यहां जो भी भक्त आते हैं इनकी कृपा से सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती हैं। यहां से गुजरने वाले भक्त भी 10और 15 मिनट रुककर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । यहां सभी भक्तों के सहयोग से कोई न कोई कार्यक्रम होता रहता है।हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी के सहयोग से अखण्ड राम धुन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ।

484 thoughts on “ग्राम चिरगांव खुर्द के राम-जानकी मंदिर पर एक माह की अखण्ड राम धुन एवं विशाल भंडारे का आयोजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *