ईरान और केन्या से आये अधिकारियों ने देखी भड़ोखर की हवेली
1 min read

ईरान और केन्या से आये अधिकारियों ने देखी भड़ोखर की हवेली

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।तहसील टहरौली अंतर्गत चल रहे इक्रीसैट के काम को देखने के लिये ईरान, केन्या और भारत के अन्य राज्य से अधिकारी आये। जिन्होंने तहसील टहरौली अंतर्गत ग्राम भड़ोखर में हवेली सिस्टम को देखा। प्रोजेक्ट हैड डॉ रमेश सिंह ने उन्हें योजना के विषय में जानकारी देते हुए स्थलीय निरीक्षण करवाया। विदेश से आये अधिकारियों में संरक्षित खेती की बारीकियों को सीखने के लिये 21 दिन की ट्रेनिंग पर भारत आये हुए हैं जिनमें ईरान से मोहम्मद शाहराम पारवारेस, जफरजादेह जफर, मेहरबान असगर एवं केन्या से सालू फेथ नायगुटे एवं भारत से डॉ देवदत्त सेठी, डॉ अंशुमान नायक एवं डॉ महेन्द्र मीना शामिल थे। इसके अलावा बुंदेलखंड क्षेत्र के मुख्य वन रक्षक अपने साथी अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। इन सबने जल संरक्षण के कार्य को देखा एवं मौजूद किसानों से बात की। इस कार्य को देखने के बाद इनका मानना था कि इस प्रकार के जल संचयन के कार्य का क्रियान्वयन सम्पूर्ण बुंदेलखंड में किया जाना चाहिये जिससे यहां की पानी की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सके। इस मौके पर डॉ रमेश सिंह के नेतृत्व में डॉ कौशल गर्ग वरिष्ठ वैज्ञानिक हाइड्रोलॉजी, डॉ के एच अनंता वरिष्ठ वैज्ञानिक एनआरएम, डॉ श्रीकांत रूपा बाथरम क्लस्टर लीडर डिजिटल एग्रीकल्चर, डॉ वेंकट राधा वैज्ञानिक वाडोज जॉन हाइड्रोलॉजी, डॉ रोहन कोपाडे वैज्ञानिक हॉर्टिकल्चर, डॉ कपिल राजे वैज्ञानिक एंथोमोलॉजी, डॉ सौरभ रॉय वैज्ञानिक हाइड्रोलॉजी, रिमोट सेंसिंग एवं जीआईएस, डॉ नागार्जुन रेड्डी वैज्ञानिक पेडोमेट्रिक्स एवं डिजिटल स्वाइल मैपिंग, डॉ इसरार मजीद वैज्ञानिक पेडोमेट्रिक्स एवं सॉइल स्पेक्ट्रोकॉपी, डॉ आदर्श त्रिपाठी पीएचडी शोधार्थी आईआईटी खड़गपुर,डॉ अशोक शुक्ला सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर
शिशिवेंद्र कुमार सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, सुनील कुमार निरंजन सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर,
दीपक त्रिपाठीसीनियर साइंटिफिक ऑफिसर,
ललित किशोर सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, बृजेश सिंह,विजय सिंह,
शैलेंद्र सोनी आदि मौजूद रहे।

हरगोविंद का योगदान महत्वपूर्ण

इक्रीसैट योजना को झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सर्वाधिक पिछड़े और ऐतिहासिक गांव के किसानों मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित टहरौली तहसील के क्षेत्र के किसानों के पास खेती तो थी लेकिन पानी का साधन न होने से उनकी माली हालत बदसे बदतर खराब थी लेकिन इसी माटी में बमनुआं गांव में जन्मे हरगोविंद कुशवाहा राज्यमंत्री अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष ने स्वयं बचपन से अपने हाथों से खेती की है और उनको इसकी पीड़ा थी की किसान का दर्द क्या होता है यानी जिसकी फटी नहीं बीमारि वो क्या जाने पीर पराई और जैसे ही केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में उनको मौका मिला इस भव्य योजना को इस पिछड़े क्षेत्र मैं उतारने का काम उन्होंने पूरी शक्ति से किया जिसकी बदौलत लगभग 100 गांव के किसानों की तकदीर अब उन्हें पानी बीज से लेकर सभी सुविधाएं वैज्ञानिक स्तर पर फ्री मिलेंगी जो उनकी जिंदगी का भविष्य सुधारने का मील का पत्थर साबित होगा।

5 thoughts on “ईरान और केन्या से आये अधिकारियों ने देखी भड़ोखर की हवेली

  1. Wow, incredible blog structure! How lengthy have you ever been blogging for?
    you made blogging look easy. The total look of your web site is great,
    let alone the content material! You can see similar here dobry sklep

  2. Hi! I know this is kinda off topic but I’d figured I’d ask.
    Would you be interested in exchanging links or maybe
    guest writing a blog post or vice-versa? My website covers
    a lot of the same topics as yours and I think we could greatly benefit from each
    other. If you happen to be interested feel free to shoot me an email.
    I look forward to hearing from you! Awesome blog by the way!
    I saw similar here: Najlepszy sklep

  3. Hi there! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords
    but I’m not seeing very good success. If you know of any please share.

    Thank you! You can read similar text here: AA List

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *