दबंग कब्जा धारियों से प्रशासन ने कराया प्लॉट मुक्त
झाँसी- योगी सरकार और योगी सरकार के प्रशासन ने यह बात सत्य कर दी कि न्याय अभी बाकी है और योगी सरकार में सभी को न्याय मिलेगा आपको बता दें की बीते दिनों एक खबर आप लोगो ने देखी थी । जहां पर झांसी के कोतवाली क्षेत्र पुरानी नझाई झाँसी के पास एक प्लॉट पर कुछ दबंग कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे ।जहां पर पूरी जानकारी होने पर पता चला था कि श्रीमती हीरा सोनी ने एक प्लॉट की रजिस्ट्री करवाई थी जिसका आराजी नंबर 3828 है प्लॉट मालिक के द्वारा रजिस्ट्री करवाने के बाद पूरा पेमेंट किया गया जहां प्लॉट मालिक पैसे प्राप्त कर चुके थे । उसके बाद ही कुछ दबंगो ने प्लॉट पर कब्जे करने की नियत बनाकर उस पर विवाद शुरु कर दिया जिसकी शिकायत उन्होंने की और जिस प्लॉट पर उनकी रजिस्ट्री है उसका आराजी नंबर 3829 की रजिस्ट्री होने के बावजूद दूसरे प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे । वहीं दूसरी तरफ प्लॉट मालिक ने अपने प्लॉट पर बाउंड्री व गेट लगा लिए थे ।ये देखते ही दवंग बोखला गये।ओर अपनी दबंगई दिखाते हुए।उक्त प्लाट पर 12 अगस्त की सुबह 5 बजे प्लॉट पर कब्जा धारियों द्वारा बाउंड्री गेट तोड़ कर फेंक दिए गए। जिसकी सूचना प्लॉट मालिक को मिलते ही परिवार के सभी लोग उक्त प्लॉट पर पहुंचे जहां उन्होंने प्लॉट की बाउंड्री व गेट को टूटा पाया जिसकी शिकायत तत्काल उन्होंने थाना कोतवाली में करते हुए ।घटना को अवगत कराया । प्रार्थना पत्र मिलते ही कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल कि और लेखपाल से भी बात की जहां लेखपाल ने उक्त प्लॉट को सही बताते हुए कोतवाली पुलिस को अवगत कराया उक्त प्लाट के कागज रजिस्ट्री सही पाए जाने पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया मुकदमा दर्ज होते ही ।और पीड़ित को न्याय दिलाते हुए श्रीमती हीरा सोनी को उनके प्लाट पर कब्जा धारी से मुक्त कराया और दवंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की वही पीड़ित का कहना रहा की हमें झांसी की पुलिस व प्रशासन के ऊपर पूरा विश्वास था जिस विश्वास के साथ हम प्रशासन के पास गए उसी विश्वास के साथ प्रशासन ने हमारे मन को जीतते हुए हमारी बात सुनी और सही न्याय किया।हम सभी योगी सरकार व झाँसी प्रसासन व कोतवाली पुलिस को धन्यवाद करते है ।