ऑपरेशन दृष्टिः- पुलिस अधीक्षक महोबा के नेतृत्व/निर्देशन में जनपद में लगाये गये 500 सीसीटीवी कैमरे
महोबा- पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0पुलिस द्वारा प्रदेश में अपराध पर जीरो टालरेंस नीति के तहत अपराध नियंत्रण, अपराध के अनावरण, अराजक /आपराधिक तत्वों पर निगरानी रखने आदि के सम्बन्ध में विभिन्न संवेदनशील स्थलों में सीसीटीवी कैमरों को अधिष्ठापित/व्यवस्थापित किये जाने हेतु एक स्पेशल अभियान ऑपरेशन दृष्टि चलाया जा रहा है।
जिसके क्रम में श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के नेतृत्व/निर्देशन में जनपद महोबा में अभियान ऑपरेशन दृष्टि के तहत सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न चौराहों, महत्वपूर्ण स्थलों व अपराध की दृष्टि से अऩ्य संवेदनशील/सार्वजनिक स्थानों में सीसीटीवी कैमरों को अधिष्ठापित / व्यवस्थापित कराकर कवर किया जा रहा है, जिस हेतु चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहे हैं, जो जनपद में होने वाले अपराध को नियंत्रण, अपराध के अनावरण, अराजक/आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण इत्यादि में उपयोगी साबित होंगे।
ऑपरेशन दृष्टि अभियान के अन्तर्गत जनपद महोबा के समस्त थानों में वृहद स्तर पर क्रमशः कोतवाली नगर महोबा-97, कबरई-59, खन्ना-20, चरखारी-41, खरेला-58, श्रीनगर-44, कुलपहाड़-54, पनवाड़ी-51, महोबकंठ-36, अजनर-40, कुल 500 सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं। इसके अतिरिक्त अन्य संवेदनशील स्थानों का चिन्हीकरण किया जा रहा है जिनमें शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।
ऑपरेशन दृष्टि के तहत प्रत्येक चिन्हित सीसीटीवी कैमरा स्थल (तिराहा/ चौराहा / संवेदनशील स्थल इत्यादि) पर “कम्युनिटी पुलिसिंग की तर्ज पर सफलतापूर्वक काम कर आमजन एवं पुलिस प्रशासन के बीच आपसी समन्वय, संवाद एवं विश्वास को बढ़ाने में सहयोग प्रदान करेगा।
ऑपरेशन दृष्टि के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद के प्रत्येक थाने में एक “सीसीटीवी रजिस्टर” बनाया जायेगा, जिसमें सभी सीसीटीवी स्थलों की सूची अंकित की जायेगी एवं इस रजिस्टर के माध्यम से समय-समय पर यह चेक किया जायेगा कि सीसीटीवी स्थल पर व्यवस्थापित सीसीटीवी क्रियाशील दशा में है या नहीं। सीसीटीवी में किसी प्रकार की खराबी दिखने पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल सीसीटीवी को क्रियाशील दशा में लाया जायेगा।
जनपद के महत्वपूर्ण स्थलों का अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों की Live Monitoring (आउटपुट) सीधे थाने पर एल०ई०डी० स्क्रीन / वीडियो बॉल पर देखा जायेगा व इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से महत्त्वपूर्ण रथलों की निगरानी की जायेगी तथा कोई महत्वपूर्ण गतिविधि दृश्यमान होने पर फोन एवं वायरलेस सेट के माध्यम से सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को तत्काल सूचित कर अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। ।