महोबा । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में, साफ-सफाई के साथ व्यवस्थित रूप से करके सजाए जाने
तथा सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में प्रातः 8:00 बजे झंडारोहण एवं राष्ट्रगान किया जाएगा तथा इसके पश्चात राष्ट्रीय एकता एवं धर्मनिरपेक्षता पर गोष्ठी एवं नाटक का मंचन भी किया जाएगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के साथ विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण नगर पालिका, नगर पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जाएगा तथा जेल में बंदियों को फल वितरण कराया जाएगा। इसके साथ ही जनपद के विभिन्न स्थानों कलेक्ट्रेट ,जवाहर नवोदय विद्यालय, स्टेडियम एवं अन्य स्थानों पर भी वृक्षारोपण वन विभाग के सहयोग से किया जाएगा।स्थानीय शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं के देश भक्ति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का जनपद में बृहद स्तर पर आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के घरों में, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय एवं दुकानों/ प्रतिष्ठानों, घरों, हर ग्राम पंचायत में तथा शहरी क्षेत्र के सभी घरों में तिरंगा लगाया जाएगा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों एवं स्कूलों में हर घर तिरंगा
लगाए जाने तथा गुटखा,
पान मसाला लोगों को छोड़ने के संबंध में शपथ दिलाई जाए, जिससे उनके अभिभावकों और अन्य लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि दिनांक 12.08.2023 को सुबह 09 बजे अशोक तिराहा में जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारिओं सहित उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें तथा 14 एवं 15 अगस्त 2023 को अपने कार्यालयों/भवनों में तिरंगी लाइट लगाएं।जिला पंचायत राज अधिकारी सभी ग्रामों में मुनादी कराकर हर घर झंडा लगाने का प्रचार करवाएँ। और कहा कि तिरंगा/वृक्षारोपण सहित अन्य सभी कार्यक्रमों के फोटो/वीडियो मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा पोर्टल पर अपलोड करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रामप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं जिलास्तरीय अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।