महोबा । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी/बरामदगी अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में
प्रभारी निरीक्षक थाना महोबकंठ द्वारा गठित की गयी उ0नि0 देवेन्द्र कुमार ओझा मय हमराह पीआरडी पर्वत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलपहाड़ द्वारा निर्गत गिरफ्तारी वारंट के क्रम में थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दादरी से 01 नफर वारण्टी अभियुक्त उदयभान पुत्र चतुर्भुज उर्फ चत्तु उम्र करीब 30 वर्ष नि0 दादरी थाना महोबकंठ जिला महोबा सम्बन्धित मु0सं0 569/23 धारा 504/506/406 भादवि थाना महोबकंठ को ग्राम दादरी पंचायतघर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा वारंटी अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
थाना महोबकंठ पुलिस टीम ने 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
