रिपोर्ट-संजीव व्यास समथर।
झांसी के समथर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम लोहागढ़ में एक युवक का शब माइनर में उतराता हुआ मिला। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। और शब को अपने कब्जे में लिया । समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ में एक व्यक्ति का सब माइनर में उतराता हुआ मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।घटना की जानकारी पाते ही वहां लोगों की काफी भीड़ लग गई। जानकारी मिलने पर मृतक का नाम बख्त सिंह ग्राम लोहागढ़ निवासी पाया गया। मृतक के भतीजे ग्राम लोहागढ़ निबासी संजय गुर्जर पुत्र माता शरणं सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे चाचा बख्त सिंह पुत्र जगजोत सिंह उम्र 55 बर्ष 8अगस्त लगभग शाम 7बजे खेत पर जाने को कहकर मोटरसाइकिल से निकले थे।देर रात तक जब वह बापिस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और उनकी तलाश करने को निकले। लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा।सुवह परिजनों को पता लगा कि लोहागढ़ के पास से निकली किशनपुरा माइनर के पास उनके चाचाजी की मोटरसाइकिल खड़ी है। सूचना मिलते ही परिवार जन वहां पहुंचे। और जब उन्होंने बख्त सिंह का शब माइनर में पानी में उतराता हुआ देखा तो दंग रह गए। परिजनों ने इसकी सूचना समथर थाना में दी सूचना मिलते ही तुरंत थाना अध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी पुलिस दल वल एवं फारेसिक टीम सहित घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने माइनर में उतराते हुए शव को बाहर निकलवाया ।और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इसके उपरांत समथर थाना अध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी ने कहा घटना स्थल का निरीक्षण एवं जांच पूर्णतः से की गई। जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही की जाएगी।