15 अगस्त को ऐतिहासिक बाइक तिरंगा यात्रा 25 किमी लंबी अपने में रहेगी यादगार
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। राष्ट्रभक्त संगठन के तत्वाधान में 15 अगस्त को भव्य बाइक रैली और तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय पर्व पर टोड़ीफतेहपुर नगर पंचायत क्षेत्र से गुरसरांय नगर में आएगी इस दौरान 25 किमी मुख्य सड़क गुरसरांय मऊ रोड और टोड़ीफतेहपुर पंडवाहा के गांव में यह रैली प्रवास करते हुए गुरसरांय आएगी उक्त संबंध में पत्रकार वार्ता में राष्ट्रभक्त संगठन के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी की अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारियों युवा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें राष्ट्र प्रेम,राष्ट्र भक्ति के प्रति उक्त रैली को ऐतिहासिक सफलता के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है 15 अगस्त को भारत माता मंदिर की भव्य झांकी भी निकाली जाएगी इस संबंध में नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी बल्ले ने स्पष्ट करते हुए बताया की मेरा प्रयास होगा झांसी जिले में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की यह रैली 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व पर गौरवपूर्ण यादगार बनकर उभरेगी पत्रकार वार्ता दौरान राष्टभक्त संगठन के जिला सह सयोंजक पंडित आयुष त्रिपाठी,जिला महामंत्री रीतेश राजपूत,अभिषेक चतुर्वेदी,अमित सोनी,गौरीशंकर सोनी,बाबू,राजीव सोनी,जयजीत पटेल,पारस नायक,नीलमणि नायक,निखिल पटेल,यश गुप्ता,जय सोनी,दीपक जैन सहित बड़ी संख्या में राष्टभक्त संगठन के युवा युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Gently flush using an ear syringe cost of generic cytotec PubMed ID 24202240