उरई/जालौन । पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 24 घंटे पहले जालौन कोतवाली के ग्राम लोना से चोरी हुए बिजली विभाग के तार को बरामद कर लिया है। इसके साथ ही इस चोरी को अंजाम देने वाले तीन अंतर्राज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी किया गया लाखों रुपए का तार और बिजली विभाग का सामान बरामद किया है।
इसे चोर मध्यप्रदेश राज्य में ले जाने की फिराक में थे। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये जेल भेज दिया। इस मामले का खुलासा करते हुए जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. असीम चौधरी ने बताया कि जालौन कोतवाली में प्रयागराज के त्रिकुटी के रहने वाले ठेकेदार अनिल कुमार पुत्र गिरजाशंकर अपनी कंपनी द्वारा जालौन में बिजली के पोल और ताल बिछाने का काम करा रहे थे, जिसका सामान जालौन कोतवाली के ग्राम लोना में रखा हुआ था।
रविवार रात को चोरों ने बिजली के तार सहित 7 लाख रुपए का कीमती सामान चोरी कर लिया था, जिसका मुकदमा अनिल कुमार ने 7 अगस्त को जालौन कोतवाली में दर्ज कराया था। इस चोरी के खुलासे के लिए जालौन कोतवाली पुलिस को लगाया गया था, जिन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन शातिर चोर एक डीसीएम से विद्युत तार एलमुनियम और स्टे वायर बंडल को लेकर मध्य प्रदेश की तरफ भागने की फिराक में है।
इस सूचना पर जालौन कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक आनंद यादव ने पुलिस ने बंगरा रोड स्थित छह पुला पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक डीसीएम को आते हुए देखा, जिन्होंने डीसीएम को रोका, पुलिस को देख चोरों ने डीसीएम छोड़कर भागने का प्रयास किया, पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। जब डीसीएम की तलाशी ली तो उसमें रैबिट कंडक्टर तार 13 बंडल, टी ऑफ चैनल 3 पीस, स्पाइकिंग अर्थिंग रोड 185, स्टे वायर बंडल 5, 11 किलो वाट की केविन, क्रॉस क्लैंप सहित 7 लाख रुपए का माल बरामद किया।