जिलाधिकारी ने ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के तहत अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट परिवार को दिलायी पंच प्रण की शपथ
1 min read

जिलाधिकारी ने ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के तहत अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट परिवार को दिलायी पंच प्रण की शपथ

महोबा । ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत देश भक्तों को नमन करने और उनकी स्मृतियों को ह्रदय में सजोने और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करने, युवाओं को उनके बलिदान एवं देश भक्ति के बारे में बताने, हर वर्ग व हर समुदाय को अपने राष्ट्र के प्रति कृति संकल्पित करने के लिए पूरे देश में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसीक्रम में आज जनपद महोबा में भी इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सामान्य नागरिकों की भागीदारी के साथ, उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत आज जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों सहित कार्यालय प्रमुख एवं कलेक्ट्रेट परिवार को ‘‘पंच प्रण‘‘ की शपथ दिलायी।
‘‘मै शपथ लेता हूॅ कि, विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाउॅंगा, मैं शपथ लेता हॅू कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
‘‘मैं शपथ लेता हॅू कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूॅगा।
मैं शपथ लेता हूॅ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगा।
मै शपथ लेता हॅू कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा।
मैं शपथ लेता हूॅ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅंगा।‘‘
इस अवसर पर जिला अधिकारी श्री मनोज कुमार ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत काल के पंचप्रण की जो शपथ ली है उसे साअक्षर आत्मासात किए जाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्याय श्री शिशिर कुमार,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री जुबेर बेग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

52 thoughts on “जिलाधिकारी ने ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के तहत अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट परिवार को दिलायी पंच प्रण की शपथ

  1. Wow, fantastic weblog layout! How lengthy have you been blogging for?
    you made blogging look easy. The full glance of your web
    site is excellent, as well as the content! You can see similar here e-commerce

  2. nope artinya
    I’m really loving the theme/design of your web site. Do
    you ever run into any internet browser compatibility problems?
    A small number of my blog visitors have complained
    about my site not operating correctly in Explorer but
    looks great in Chrome. Do you have any solutions to help fix this problem?

  3. olxtoto olxtoto
    olxtoto olxtoto
    I know this site offers quality dependent posts and additional information, is there
    any other web page which presents these kinds of data in quality?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *