उरई/जालौन। डकोर थाना क्षेत्र निवासी युवती संग रेप के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की निगरानी जिले की पुलिस महकमे के मुखिया एसपी ईरज राजा स्वयं कर रहे थे। एसपी के सख्त तेवरों के चलते पुलिस ने शिकायत के दस दिन के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विदित हो कि डकोर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बीती 31 जुलाई को एसपी ईरज राजा को शिकायती पत्र सौंप था। जिसमें युवती ने बताया था कि उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुलसी नगर निवासी देवांशु गुप्ता पुत्र सुरेश कुमार गुप्ता ने उसे आधारकार्ड में संसोधन कराने का झांसा दिया। जब वह उसके साथ आधारकार्ड में संसोधन कराने जाने लगी तो इसी दौरान आरोपी ने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे वह बेसुध हो गई। जिसके बाद देवांशु ने उसके साथ बलात्कार किया साथ ही उसके अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिए। इसके बाद उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार रेप किया। इतना ही नहीं जब पीड़िता ने देवांशु की बात मानने से इंकार किया तो आरोपी ने उसके घर मे घुसकर तमंचे के बल पर रेप किया। पीड़िता की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। मामला डकोर कोतवाली में दर्ज किया गया। साथ ही इसकी जांच कोटरा थाना प्रभारी महेश कुमार को सौंपी गई। मंगलवार को कोटरा व डकोर थाना पुलिस ने रेप के आरोपी दिव्यांशु गुप्ता को डकोर थाना क्षेत्र के बरसार रोड से गिरफ्तार कर लिया।
युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
