जिले में 10 अगस्त को मनेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस – डॉ० इम्तियाज अहमद
1 min read

जिले में 10 अगस्त को मनेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस – डॉ० इम्तियाज अहमद

ललितपुर। जनपद में 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस अभियान में जनपद के एक से 19 साल के 6.57 लाख बालक-बालिकाओं को कृमि से मुक्ति (पेट के कीड़े निकालने) के लिए एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० इम्तियाज अहमद ने बताया कि जनपद में 10 अगस्त को 1583 सरकारी स्कूल-कॉलेज व 413 निजी विद्यालयों और 1124 आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इसके बाद 17 अगस्त को मॉपअप राउंड आयोजित किया जाएगा। 6.57 लाख बालक-बालिकाओं को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि  इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग समेत आईसीडीएस और शिक्षा विभाग का भी सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि यह गोली पूरी तरह से सुरक्षित है, किसी भी भ्रम में पड़ने की आवश्यकता नहीं है। डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ सौरभ सक्सेना  ने बताया कि कृमि संक्रमण से बचाव के उपाय बताए हैं। इनमें

-घरों के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें।
-नाखून साफ और छोटे रखें।
-साफ और स्वच्छ पानी ही पियें।
खाने को ढककर रखें
साफ पानी से फल व सब्जियों को धोए
खाने से पहले और सोच जाने के बाद अपने हाथ साबुन से धोएं
खुले में शौच न करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करे
जूते पहने,नंगे पैर न घूमे
आसपास सफाई रखे

कृमि मुक्ति के फायदे :
0 स्वास्थ्य और पोषण में सुधार
0 रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि
0 एनीमिया नियंत्रण
0 सीखने की क्षमता और कक्षा में उपस्थिति में सुधार
दवा खाने का तरीका :
0 एक से दो साल के बच्चों को आधी गोली अच्छी तरह से चूरा करके पानी में मिलाकर खिलाएं।
0 दो से तीन साल के बच्चों को एक पूरी गोली चूरा करके पानी के साथ खिलाएं।
0 तीन से 19 साल के बालक-बालिकाओं को एक पूरी गोली चबाकर खानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *