बाबू तालाब ओवर फ्लो होने से पावर हाउस पनवाड़ी मे घुसा पानी विद्युत कर्मी लगे पानी निकालने में
1 min read

बाबू तालाब ओवर फ्लो होने से पावर हाउस पनवाड़ी मे घुसा पानी विद्युत कर्मी लगे पानी निकालने में

दैनिक बुंदेलखण्ड बुलेटिन संवाददाता मकबूल खान पनवाड़ी

पनवाड़ी/महोबा| कस्बे एवं क्षेत्र मे विगत दिनों लगातार 3-4 दिन हुई भीषण वर्षा से जगह-जगह मकानों एवं दुकानों मे अधिक पानी होने से काफी नुकसान हुआ चारों तरफ हर नदी उफनाई रही जिससे आवागमन वाधित रहा वही अधिक वर्षा होने से पावर हाउस 33/11 सब स्टेशन पनवाड़ी पूरी तरह पानी से लबालब हो गया था जिससे विद्युत व्यवस्था दो दिन तक वाधित रही जिसको कङी मशक्कत के बाद एस डी ओ सत्यवीर ने विद्युत सप्लाई को वहाल करवाया था आज फिर राठ रोड स्थित बाबू तालाब के उफनाने से पावर मे घुसा पानी जिसको तत्काल एस डी ओ ने मशीनो की मदद से पानी खाली करवाने मे लग गए एस डी ओ ने कहा कि अगर पानी कौ रोकने के पुख्ता इंतजाम नही किए गए तो पुनः पावर हाउस मे अधिक हो जायेगा जिससे कभी भी विद्युत सप्लाई वाधित हो सकती है उन्होने कि पानी पावर हाउस मे घुसने की सूचना सभी को दे दी गई। दैनिक बुंदेलखण्ड बुलेटिन संवाददाता मकबूल खान पनवाड़ी जिला महोबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *