जालौन। नहर में नहाने गया किशोर पानी के साथ बह गया। ग्रामीण गोताखोरों के मदद से किशोर को बाहर निकाला गया। तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने किशोर के शव का पंचानामा भरकर पोस्टामॉर्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया खंडेराव निवासी हुजैफ (15) पुत्र शरीफ सोमवार को शाहगंज में अपने दोस्त फैजान व समीर के साथ बंगरा स्थित नहर पर नहाने के लिए चला गया। तीनों रामपुरा रोड स्थित नहर के पुल के पास पानी में उतरकर नहाने लगे। इसी दौरान पानी के तेज बहाव के चलते हुजैफ गहराई में पहुंच गया। साथ गए दोनों लड़कों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ नहीं सके। पानी के साथ वह बह गया। साथ गए एक युवक ने डायल 112 को फोन किया और राहगीरों से मदद मांगी। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गांव में कुछ गोताखोरों ने हुजैफ को ढूंढने का प्रयास किया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद नहर में कुछ आगे जाकर कीचड़ में हुजैफ का शव मिला। गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, बेटे की मौत की खबर सुनकर मां इमराना रो रोकर बेहाल है।
नहर में नहाने गया युवक पानी में बहा, मौत
