Posted inजालौन

गले में फंसी चुम्बक को निकलने का सफल आपरेशन करने वाले चिकित्सकों की टीम को किया सम्मानित

 जालौन। विधि से उपचार करते हुए मेडीकल कालेज की चिकित्सकीय टीम ने 11 माह के बच्चे के गले में फंसी 30 ग्राम की चुम्बक को निकाला था।गले में फंसी चुम्बक को निकलने का सफल आपरेशन करने वाले चिकित्सकों की टीम को बौद्धिक काउंसिल ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया तथा चिकित्सकीय टीम की हौसलाअफजाई की गयी।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमखेडा़ निवासी 11 माह के अमित कुमार खेल खेल में 30 ग्राम की चुम्बक निकल गया था। गले में चुम्बक फंसने के कारण बच्चे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य आर के मौर्या के नेतृत्व में डां संजीव गुप्ता, डां शिव कुमार, डां शिव कुमार राठौर, डां जितेन्द्र मिश्रा, डां नीतिका वर्मा, डां शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डां विशाल अग्रवाल, डां सुमित सचान की टीम ने 30 जुलाई को दूरबीन विधि से आपरेशन कर बगैर टांका लगाये निकाल दिया था। चिकित्सकों की टीम के मेहनत रंग लाई तथा बच्चे के गले में फंसी चुम्बक निकलने का सफल आपरेशन कर बच्चे के चेहरे पर खुशी ला दी थी। दूरबीन विधि से बच्चे का सफल आपरेशन वाले की टीम की हौसलाअफजाई करते हुए बौध्दिक काउंसिल ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया है। ग्रुप के अध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा, सचिव के सी पाटकार व भगवती प्रसाद मिश्रा ने मेडिकल कॉलेज जाकर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बौद्धिक काउंसिल ग्रुप के पदाधिकारियों ने चिकित्सकीय टीम जमकर प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial