ग्रा.प.ए. का 40वाँ स्थापना दिवस मनाया गया
1 min read

ग्रा.प.ए. का 40वाँ स्थापना दिवस मनाया गया

पनवाड़ी/महोबा – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन महोबा इकाई द्वारा मीडिया हाउस पनवाड़ी में 40 वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता इकाई के जिला अध्यक्ष जमाल अहमद कादरी ने की संचालन हरिदर्शन नायक ने किया कार्यक्रम में मु. रिजवान, मकबूल खांन, हरि सिंह राजपूत, सुधांशु, समीर, तीरथ यादव, महेश नायक महोबकण्ठ आदि सहित एक दर्जन ग्रामीण पत्रकारों ने स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए अध्यक्ष ही उद्बोधन में जमाल अहमद कादरी ने कहा स्थापना दिवस की पृष्ठभूमि संस्मरण से भरी हुई है बाबू बालेश्वर लाल जी ने ग्रामीणों पत्रकारों की दशा और दिशा का कोई अस्तित्व ना होने की पीड़ा को देखकर इस संगठन की स्थापना की थी आज जो एक वट वृक्ष के रूप में आपके सामने हैं

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का एक सब से अधिक संख्या वाला संगठन है कार्यक्रम समस्त उत्तर प्रदेश की इकाइयों द्वारा जिला एवं तहसील और ब्लॉक स्तर पर मनाया जा रहा है इस संगठन की ही देन है जो आज समस्त समाचार पत्रों में ग्रामीण स्तर की हेडलाइन से समाचार पढ़ने को और देखने को मिलते हैं, कार्यक्रम को प्रत्येक वर्ष इसी दिन स्थापना दिवस के रूप में प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार मनाया जाता रहेगा। आज पत्रकारिता की दिशा और दशा को देखा जाए तो वास्तव में हम अपने पत्रकारिता की महत्व को नहीं समझ पा रहे हैं अपनी निजी स्वार्थ पढ़ता के तहत और अपनी समस्याओं को लेकर हम पत्रकारिता को इस्तेमाल कर रहे हैं मैं चाहिए कि पत्रकारिता के पुनीत उद्देश्य को लेकर हम अपनी लेखनी को जन्म हित में जोड़कर दिशा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *