रिपोर्ट-संजीव व्यास समथर
जिला झांसी के ग्राम बड़ोखरी मैं श्री हनुमान टेकरी के प्रांगण में वृंदावन धाम से पधारे श्री श्री 108 काशी दास जी महाराज वृंदावन धाम सरस कथा वाचक परम पूज्य श्याम दास जी महाराज ने भगवान के जन्म की कथा तथा भगवान की बाल लीलाओं का विस्तार पूर्वक वर्णन किया उन्होंने कहा श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते है जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं कलयुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है कल्पवृक्ष के समान है
श्रीमद् भागवत कथा इस अवसर पर कथा परीक्षित श्रीमती साधना सिंह चौहान सत्यभान सिंह चौहान एवं अभिलाषा राजेंद्र सिंह सेंगर प्रधान बड़ोखरी राम जी रवि तिवारी भानु प्रताप तोमर गोपाल जी तिवारी हरेंद्र सिंह भदोरिया जितेन्द्र सिंह परिहार प्रदीप सिंह चौहान साकिन बुद्ध सिंह पटेल बागरी दुर्गापाल राम बिहारी कुलदीप सिंह सुरेंद्र सिंह बलवान सिंह राघवेंद्र भदोरिया जयप्रकाश सोनी साकिन संतोष कुचिया जयप्रकाश सोनकर समथर पत्रकार अरविंद सिंह साकिन एवं समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासि उपस्थित रहे