वेतवंती गंगा मैय्या जुझारपुरा एरच से हरदुआ तक निकली ऐतिहासिक कावड़ यात्रा
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। वेतवंती गंगा मैय्या जुझारपुरा बांध एरच से कावड़ियों ने जल भरकर 7 किलोमीटर लंबा काफिला के साथ ग्राम हरदुआं खैरौं हनुमान मन्दिर से होते हुए शंकर जी मन्दिर पर लगभग एक हजार कावड़ श्रदालुयों ने भोले शंकर जी मन्दिर पर जलाअभिषेक किया। इस दौरान पूरे 7 किलोमीटर के रास्ते में जगह-जगह मिठाई व फल वितरण किया गया तो दूसरी और भोले शंकर पार्वती की भव्य झांकी के आगे पीछे जवान बूढे बच्चे,महिला,पुरुष भोले शंकर के भजनों के साथ नृत्य करते देखे गए और लग रहा था कि साक्षात भोले शंकर व पार्वती मैय्या हरदुआं ग्राम में विराजमान हों आस-पास गांव के लोग भी भोले शंकर पार्वती की झांकी के साथ- साथ नृत्य में सम्मिलित रहे और भव्यता के साथ भंडारा कराया गया।कार्यक्रम के मुख्य सयोंजक गब्बर गौतम,दीपक कुमार,धर्मेन्द्र पटेल ग्राम प्रधान,माधव सिंह,सुजान सिंह,उमेश विश्वकर्मा,घनश्याम सिंह,मुहर सिंह,मनमोहन,पुरुषोत्तम,बब्बू राजा,उत्तम कोटेदार,पंकज पटेल,मानवेंद्र प्रजापति,योगेंद्र पटेल, सचिन,करण सिंह,किशोरी पटेल क्षेत्र पंचायत सदस्य,हरगोविंद प्रजापति,सत्यम पटेल,चतुर पटेल,चंदशेखर पटेल,कैलाश नारायण,जीतू, कृष्णा आदि युवाओं ने आज के इस महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Wow, amazing blog format! How lengthy have you ever been running a blog for?
you make running a blog glance easy. The total look of your website is great, let alone the content!
You can see similar here ecommerce