1 min read
ग्राम बड़ोखरी में पंचायत स्तरीय गोष्ठी का आयोजन
झांसी| राज्य पोषित दलहन तिलहन विकास के अंतर्गत किसान पाठशाला का ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी एवं किसान पाठशाला लगाई गई यह गोष्टी ग्राम बडोखरी के ग्राम पंचायत भवन में हुई इस गोष्ठी में प्रधान प्रतिनिधि ने किसानों को बताया की फसल अवशेषों को खेतों में ना जलाएं बल्कि इसको खेत में मिलाकर जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाओ एवं फसल सुरक्षा से संबंधित कीटनाशक दबाईयों के छिड़काव के विषय में जानकारी दी। इसके उपरांत फ़सल उपज बढ़ाने के लिए कई तकनीकियों की जानकारी दी गोष्ठी में क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे|
Hello to all, how is the whole thing, I think every one is getting more from this website, and your views are pleasant in favor of new viewers.