रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।नगर के बजरंग नगर स्थित भगवान परशुराम के मंदिर पर ब्राह्मण समाज की बैठक बृहद ब्राह्मण परिषद के अध्यक्ष पं राम प्रकाश अरजरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई ,जिसमें बुंदेलखंड के महान गो सेवक एवं गो संरक्षक पं बृजेश पाठक कतौली महाराज के विरुद्ध राजनैतिक षड्यंत्र के तहत उरई न्यायालय में जो फर्जी एवं निराधार प्रकरण दायर किया गया उस की घोर निंदा की गई।
बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश के उच्च अधिकारियों से उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई।बैठक को संबोधित करते हुए ब्राह्मण परिषद के संरक्षक अखिलेश पिपरैया ने कहा कि बृजेश पाठक कतौली महाराज 18 वर्ष की उम्र से गौ सेवा करते चले आ रहे हैं ।ऐसे महान गौ संरक्षक के विरुद्ध जो राजनैतिक षड्यंत्र के तहत मुकदमा दायर किया गया है उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। ब्राह्मण परिषद के अध्यक्ष पंडित राम प्रकाश अर्जरिया ने कहा कि ब्राह्मणों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ,लेकिन ब्राह्मण किसी से डरने वाले नहीं है, यदि उनके विरुद्ध कोई षड्यंत्र करता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।इसके अलावा केके तिवारी ,प्रधान धनौरा संतोष, शिवकुमार तिवारी डकोर,संतोष तिवारी बंका पहाड़ी, जयप्रकाश बरसैया, शिव शरण कौशिक, पीतांबरा शरण त्रिपाठी ,हरिमोहन तिवारी ,अनिल वशिष्ठ ,चंद्रभान नायक, बृजेंद्र शर्मा मुन्ना महाराज ,रामनरेश तिवारी, महेश्वरी शरण द्विवेदी आदि वक्ताओं ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उक्त मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।बैठक में शिवनंदन चतुर्वेदी, हरिकांत नायक,हरी बाबू शर्मा, ठाकुरदास तिवारी ,रामजी विदुवा,शशिकांत पस्तोर ,हरिओम पटेल ,संजय पस्तोर,रामवीर यादव ,कृष्ण कांत मिश्रा ,राजेश वशिष्ठ ,विनोद कुमार शर्मा, विजय शर्मा,राम जी मोनस ,अखिलेश तिवारी, डॉक्टर राजकुमार त्रिपाठी,सुनील नायक ,शिव प्रसाद मिश्रा ,बबलू पाल, विनोद झा आदि सैकड़ों अन्य समाज के लोग भी उपस्थित रहे।
विभिन्न संगठन उतरे ब्रजेश पाठक के पक्ष में
राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी बल्ले,नगर अध्यक्ष अभिषेक चतुर्वेदी, नगर उपाध्यक्ष राजीव सोनी,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष हरिशचंद्र नायक,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील सचिव आयुष त्रिपाठी,मजदूर सेवा संस्थान के संस्थापक कुंवर रामकुमार सिंह,फूल सिंह परिहार, भाजपा समर्थक मंच बुंदेलखंड प्रभारी शौकीन खान,कौशल किशोर,समाजसेवी सुरेश सोनी सरसैड़ा,विशाल पटेल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो समाजसेवियों, व्यापारियों किसान मजदूर नौजवानों ने सयुंक्त रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि ब्रजेश पाठक उर्फ कतौली महाराज बचपन से लेकर वर्तमान समय तक महिलाओं के सम्मान समाज के दबे कुचले लोगों के लिए लड़े हैं और उनका व्यवहार हमेशा मानवता की सेवा में तत्पर रहा है और उन्होंने गौ पालन के नाम पर एक यादगार गौ सेवा गौ संरक्षण के लिए जहां काम किया है वही प्रदेश और केन्द्र में कोई भी सरकार रही हो उनका उद्देश्य मानवता और समाज के दबे कुचले लोगों का साथ देने का रहा है और इस प्रकार की घिनौनी चाल चलकर झूठा मुकदमा लिखाया जाना स्वस्थ्य समाज को तोड़ना है इस स्थिति में उक्त प्रकरण की निष्पक्षता से जांच कर समाज को न्याय के प्रति स्वस्थ्य कार्यवाही का संदेश शासन को देना होगा।