रामघाट से मडिया महादेव मंदिर तक निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा
रिपोर्ट-मानमेंद्र सिंह बंगरा झाँसी
एरच -पूरे देश में सावन के महीने में शिव भक्तों द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जाती है पिछले दिनों गुरसराय और गरौठा नगर से आए काबड़ियों ने एरच में मां बेत्रवंती गंगा से जल भरकर गुरसराय भीमाशंकर महादेव मंदिर पर जल चढ़ाया था उसी क्रम में सोमवार को एरच नगर के सैकड़ों कावड़ियो ने राम घाट एरच बेतवा पुल के नीचे से जल भरकर बैंड बाजो के साथ पुलिस प्रशासन की देखरेख में मैन रोड से बस स्टैंड , मैन बाजार एरच से होते हुए हजारों वर्ष पुराने मडिया महादेव मंदिर पर पहुंच कर जल चढ़ाया गया।
इस अवसर पर नगर एरच मे युवाओ के चहेते मोहित यादव उर्फ राजा यादव पूर्व प्रत्याशी अध्यक्ष नगर पंचायत एरच एवं जिला सचिव समाजवादी पार्टी झांसी आकाश उदेनिया .गुलबर .मोंटू दूर्वार .केशू .सत्यम .शोभित .
अंतरिक्ष .अर्पित अग्रबाल .पलकु चौधरी सभासद .अमित बुधोलिया
सभासद .मोहन पटवा सभासद ..राजू रत्नाकर सभासद नगर के वरिष्ठ नागरिक पुलिस प्रशासन सैकड़ो युवा साथी उपस्थित रहे