1 min read
खेत से लौट रहे दलित किसान को दबंगों ने मारपीट कर किया घायल
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय झांसी। खेत से घर लौट रहे किसान को दबंगों ने लाठी डंडों से मारपीट कर किया मरणासन्न। प्राप्त विवरण के मुताबिक थाना गुरसरांय के ग्राम करगुवा बुजुर्ग ने थाना गुरसरांय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 6 अगस्त 2023 को जब वह शाम 7 बजे अपने खेत से लौट रहा था और जैसे ही गांव में पहुँचा गांव के ही राजा सिंह,शरण सिंह पुत्रगण गजराज व कृष्णपाल सिंह पुत्र शरण सिंह हमको मिले और बेमतलब गालियां देने लगे तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके बोले बसोरा वाले तेरे दिमाक को ठीक करना है मैंने इसका विरोध किया तो उक्त 3 लोगों ने लाठी डंडों से बुरी तरह मारा पीटा और हमको जान की धमकी देकर बोले अगर थाने गए तो बचोगे नहीं पीड़ित रविन्द्र बरार की तहरीर पर गुरसरांय पुलिस ने तेजी से कार्यवाही चालू कर दी है।