सहकारिता के समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। जिला सहकारी विकास संघ झाँसी ललितपुर के डायरेक्टर कुंवर लाखन सिंह अस्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके आवास कालिदास मार्ग पर मुलाकात की उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बताया कि जिला सहकारी विकास संघ झाँसी ललितपुर बिगत कई वर्षो से कर्ज मे है जबकी भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा सहकारिता से संबृद्धि अभियान के अंतर्गत कृषकों एवं सहकारिता विकास हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही है जिला सहकारी विकास संघ लि. झाँसी,ललितपुर के माध्यम से उक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार से सहयोग की आवश्यकता है जिससे खाद व बीज के लिए गोदाम का निर्माण, व्यवसाय हेतु आर्थिक वित्तीय सहायता, ग्राम प्रधान नगरीय निकाय द्वारा समिति हेतु भूमि उपलब्ध कराना, गोदामों व पुराने भवनो की मरम्मत हेतु सहायता, कार्यालय हेतु कंप्यूटर इत्यादि की उपलब्धि हेतु आर्थिक सहायता, आईसीडीपी नाबार्ड, जिला सहकारी विकास बैंक से ऋण अनुदान, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निर्माण कार्य में आर्थिक सहायता आदि की मांग की मुख्यमंत्री योगी जी से की उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला सहकारी संघ झाँसी ललितपुर को आर्थिक सहायता दी जाएगी जिससे सहकारिता का उदार व विकास संभव हो सके एवं जनपद झाँसी,ललितपुर के किसानों को खाद बीज आसानी से मिल सके।