1 min read
प्रभारी निरीक्षक शशी कुमार पांडे ने एक बस को डूबने से बचाया
पनवाड़ी /महोबा
भारी बारिश के चलते पाठक पुलिया काजी तालाब पर फसी थी बस, प्रभारी निरीक्षक शशी कुमार पांडे ने एक बस को डूबने से बचाया,भारी बारिश के चलते पनबाड़ी कस्बे के पाठक पुलिया काजी तालाब पर राठ से झांसी जाने बाली बस फसी थी व उसमें सवारियों थी जिसकी ,जानकारी लगते ही प्रभारी निरीक्षक शशी कुमार पांडे व क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा कस्बे के युवाओं के साथ मौके पर पहुँचे और बस व उसमें फंसे पैसेंजरों का जेसीबी मशीन द्वारा रेस्क्यू, कर सभी को सही सलामत बस से निकालकर उनके घर तक पहुंचाया प्रभारी निरीक्षक व कस्बे के युवाओं की हर कोई तारीफ कर रहा है अपनी जान की परवाह न करते हुए सभी पैसेंजर को सही सलामत बस से बाहर निकाला