Posted inझांसी

प्राकृतिक गो आधारित खेती जल संरक्षण आदि विकास को लेकर मुख्यमंत्री से की भेंट

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान ट्रस्ट के संयोजक और कृषक समृद्धि आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य श्याम बिहारी लाल गुप्त तथा ककरवई जिला पंचायत सदस्य और मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंवर शत्रुघन सिंह परिहार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर झांसी जिले की गरौठा तहसील के सबसे पिछड़े क्षेत्र से वृहद् वृक्षारोपण छेच नदी संरक्षण, श्री अन्य गो आधारित प्राकृतिक तुलसी बागवानी डेयरी एवं कृषि आधारित कुटीर उद्योग के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने को लेकर विशेष निधि आवंटित करने की मांग की है इस संबंध में 4 अगस्त शुक्रवार को गुरसरांय में एक पत्रकार वार्ता दौरान श्याम बिहारी गुप्त और कुंवर शत्रुघन सिंह परिहार संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की गो आधारित खेती का तात्पर्य गो के बछड़े बैलों का उपयोग पहले हम कृषि कार्य मैं ट्रैक्टर की जगह बैलों का उपयोग करते थे जिससे गाय से अधिक मूल्यवान हुआ करते थे और आज हमारे यहां की देशी गाय के दूध मैं जो ताकत हुआ करती है वह दूसरी गायों में नहीं है और हमारी देशी गाय के दूध की कीमत देश में अन्य गायों भैंसों के दूध से ठीक दुगना है लेकिन विडंबना है कि आज गो आधारित प्राकृतिक खेती ना करने से हमारे खेत से लेकर आम मानव की सेहत पर बुरा असर पढ़ रहा है और जब हम गाय पर आधारित खेती करेंगे तो फर्टिलाइजर से लेकर डीजल की बचत के साथ-साथ बेहतरीन श्री अन्न पैदा होगा और गौ संरक्षण पूरी तरह हो जाएगा गौ संरक्षण का लाभ हमारे लोगों के बीच बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए दूध के रूप में होगा और गोबर मूत का उपयोग खाद के रूप में खेती में करके बेहतरीन उपजाऊ जमीन बनाकर बेहतरीन फसल की पैदावारी करके हम लोग आर्थिक और स्वास्थ्य रूप से जहां मजबूत होंगे वही महिला सशक्तिकरण के रूप में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महिलाओं के समूह बनाकर कुटीर उद्योग विकसित करके उनको और उनके परिवार को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान होगी इस संबंध में श्याम बिहारी गुप्त ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से किसान समृद्धि विद्यापीठ अम्बाबाय झांसी अक्टूबर माह में आने का न्योता भी दिया है साथ ही बामौर ब्लॉक क्षेत्र में विलुप्त होती जा रही छेच नदी संरक्षण एवं उससे जुड़े 17 गांव में गो आधारित, प्राकृतिक,कृषि,बागवानी,कृषि, आधारित,कुटीर,उद्योगों के माध्यम से किसान महिलाओं कि आय बढ़ाने हेतु ज्ञापन दिया है जबकि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कुंवर शत्रुघन सिंह परिहार ने पांच सूत्रीय ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री को सौंपकर बेतवा नदी पर पुल एवं उरई से कमकमटा देवरी,बरमाइन, ककरवई तक सड़क निर्माण और छेच नदी संरक्षण कर नदी में पानी रोकने के लिए चेकडैम निर्माण, धनौरा से देवरी श्रवण कुमार आश्रम तक सड़क निर्माण,उबर खाबर जमीन का समतलीकरण करके श्री अन्न गौ आधारित कुटीर उद्योग के साथ ग्राम ककरवई में कन्या स्नातक विद्यालय और ककरवई बरमायन तक सड़क निर्माण की मांग रखी आज पत्रकार वार्ता दौरान अवधेश प्रताप सिंह परिहार फौजी,प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,केपी सिंह राजावत, चंद्रभान साहू,राकेश साहू सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद थे।

 

पिछड़े क्षेत्र के विकास को मुख्यमंत्री तत्पर

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब भा जा पा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्त और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कुंवर शत्रुघन सिंह परिहार ने उक्त विकास के संबंध में ज्ञापन दिया तो उन्होंने बहुत ही गंभीरता से लिया और बोले आप लोग अलग-अलग विभाग से संबंधित मुझे ज्ञापन पत्र में अलग-अलग उल्लेख करके दें मैं जल्द से जल्द संबंधित विभागों के माध्यम से पिछड़े क्षेत्र के विकास को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह आप लोगों के साथ हैं मेरा प्रयास है हर पिछड़े क्षेत्र का विकास हो और खासतौर से युवाओं को वहीं पर रोजगार के संसाधन उपलब्ध हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial