महिला सम्मान, सुरक्षा व जागरूकता हेतु प्रत्येक माह चलाया जा रहा 10 दिवसीय विशेष अभियान
रिपोर्ट-कहकशा जलाल महोबा
महोबा । उ0प्र0 पुलिस एवं उ0प्र0 शासन द्वारा “मिशन शक्ति” अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे 10 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस टीम द्वारा बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम एवं अभियान को सफल बनाए जाने हेतु गांव-गांव/मौहल्ला/शिक्षण संस्थानों इत्यादि स्थनों पर चौपाल लगाकर छात्राओं/बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर, नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन हेतु सुरक्षा जागरूकता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां, जैसे विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, महिला हेल्प डेस्क, एंटी रोमियों स्क्वायड, बाल श्रम उन्मूलन, शक्ति दीदी, यूपी-112, वूमेन पावर लाइन-1090 व आत्मरक्षा संबंधी टिप्स एवं कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुये जागरुकता पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया जा रहा है।