विधायक ने गुरसरांय अस्पताल का अकस्मात किया निरीक्षण, अल्ट्रासाउंड लगने पर की संतुष्टि जाहिर
1 min read

विधायक ने गुरसरांय अस्पताल का अकस्मात किया निरीक्षण, अल्ट्रासाउंड लगने पर की संतुष्टि जाहिर

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। 2 अगस्त बुधवार को अकस्मात गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे जहां पर 1अगस्त मंगलवार को लगाई गई अल्ट्रासाउंड मशीन को मौके पर जाकर देखा और उसकी बेहतरीन उपयोगिता के बारे में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी राठौर से चर्चा की इस पर डॉक्टर राठौर ने बताया महिलाओं को प्रसव दौरान अल्ट्रासाउंड सुविधा एक वरदान के रूप में साबित हुई है जिसका उपयोग भी 2 अगस्त को ही चालू हो गया है उधर अस्पताल परिसर में कई कंडोम भवनों को ध्वस्त कर नए अस्पताल व आवास बनाए जाने की बात मौके पर लोगों ने विधायक गरौठा से कहीं जिस पर उन्होंने इस संबंध में जल्द से जल्द उक्त समस्या समाधान के बारे में उच्चाधिकारियों से चर्चा करने की बात कही वर्तमान में महिलाओं को प्रसव दौरान कोई अलग से प्रसव भवन ना होने की प्रमुख समस्याओं को उठाया और विधायक जी से लोगों ने विधायक निधि से अस्पताल के बगल में खंडहर भवन को गिरा कर महिलाओं के प्रसव हेतु भवन निर्माण की मांग रखी उन्होंने इस समस्या को जल्द निस्तारण के बारे में आश्वासन दिया वही अस्पताल में चौकीदार और सफाई कर्मचारी की भारी कमी सामने आई जिसको भी प्रभारी अधिकारी डॉक्टर ओपी राठौर ने कम से कम एक सफाई कर्मचारी व एक चौकीदार की नियुक्ति कराने का सुझाव दिया वहीं दूसरी ओर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित 20 बेड के बने अकस्मात वार्ड को जल्द से जल्द चालू कराए जाने की मांग मौके पर मौजूद लोगों ने रखी इस संबंध में भी विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक गरौठा के साथ मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी राठौर, डॉक्टर विमल गौतम,पीके राव, शिवम तिवारी सिमरधा,कमलेश द्विवेदी,कुंवर राम कुमार सिंह, अरुण नायक,प्रतीक जैन, शशीकांत,शौकीन खान सहित बड़ी संख्या में प्रमुख लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *