ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मीटिंग हुई संपन्न
गरौठा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन के निर्देशन पर आज बजरंग धर्मशाला गरौठा में तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बुंदेला द्वारा तहसील कार्यकारिणी की सदस्यता दिलाई गई। जिसमें नगर अध्यक्ष गरौठा रिंकू यादव, नगर अध्यक्ष गुरसराय बलराम पटेल, एवं नगर अध्यक्ष एरच धर्मेंद्र खरे तथा ब्लॉक अध्यक्ष बामौर रामकुमार अग्रवाल एवं ब्लॉक अध्यक्ष गुरसराय कल्लू वर्मा को बनाया गया एवं तहसील उपाध्यक्ष हजरत खान मंसूरी कौशल किशोर सोम मिश्रा को बनाए गए वहीं पर तहसील कोषाध्यक्ष विपिन श्रीवास तहसील महासचिव मुबीन खान आशुतोष गोस्वामी बनाए गए वही तहसील सचिव आयुष त्रिपाठी निर्दोष राजपूत दीपक लक्ष्मणपुरा बनाए गए एवं मीडिया प्रभारी राजेश हनी बनाए गए वहीं पर महामंत्री मानवेंद्र यादव समद अली को बनाए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा द्वारा मीटिंग का शुभारंभ दीपांजलि जलाकर सरस्वती माता को पुष्प अर्पण की गई। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार सिंह द्वारा की गई। वही नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा द्वारा तहसील कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को तिलक और माला पहना कर प्रमाण पत्र वितरण किए गए। वही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पत्रकार भवन के लिए जमीन चयनित की जाएगी जिसके लिए पत्रकार साथियों का सहयोग अति आवश्यक है क्योंकि पत्रकार किसी पार्टी का नहीं होता है वह इस देश का चौथा स्तंभ है कार्यक्रम मैं मौजूद सभी अतिथियों एवं पत्रकारों का राजेंद्र बुंदेला द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बालादीन राठौर, रामपाल यदुवंशी, राजेश सिंह परिहार, अनिल कुमार शर्मा, राजकुमार मिश्रा, राजीव परमार, हेमंत यादव, अरविंद दाऊ विनीत सोनी शैलू यादव दानर्मेंद्र तिवार राज बहादुर सिंह बुंदेला गुलाब यादव छोटू यादवआदि पत्रकार मौजूद रहे।