बेहतरीन सेवा के लिए रिटायर्डमेंट बाद रामकुमारी तिवारी सहित स्टाफ को किया सम्मानित
1 min read

बेहतरीन सेवा के लिए रिटायर्डमेंट बाद रामकुमारी तिवारी सहित स्टाफ को किया सम्मानित

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय में 1 अगस्त मंगलवार को एएनएम पद पर रहते हुए जिले व प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरीन सेवाएं देने के उपरांत उनके सेवा निर्वित्ति के बाद स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉक्टर ओपी राठौर द्वारा आज विधिवत उत्तर प्रदेश शासन का स्मृति चिन्ह और श्री मदभागवत गीता श्रीफल देकर रामकुमारी तिवारी, देवी वाला, मांद्री यादव को सम्मानित कर भावबीनी विदाई दी।इस दौरान डॉक्टर ओपी राठौर ने कहा उक्त स्टाफ का कार्यकाल हमेशा यादगार और प्रेरणादायक रहेगा क्योंकि इन्होंने अपने कार्यकाल में राष्ट्रीय कार्यक्रमों सेवायों में बेहतरीन काम किया है जिसके बदौलत उक्त ए०एन०एम स्टाफ कई बार राज्य सरकार से परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मानित हो चुका है सभी स्टाफ को उनकी प्रेरणा लेकर काम करना चाहिए। इस मौके पर डॉक्टर देशराज राजपूत, डॉक्टर विमल गौतम, डॉक्टर मनीष गुप्ता, पी०के० राव, शशिकांत नायक, संतोष कुमार, सतेंद्र तिवारी, डॉक्टर साधना राजपूत, शशि कला, कोमल, प्रतिमा दीक्षित, यशोदा देवी, हरिकांत पंडा,मुख्य चीफ सीपी विश्वकर्मा,बालादीन,मनोज कुमार, धनराज सहित बड़ी संख्या में स्टाफ व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *