दतिया में सुकर्ण मिश्रा ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन को लेकर वार्ड 2 में बैठक ली
1 min read

दतिया में सुकर्ण मिश्रा ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण आयोजन को लेकर वार्ड 2 में बैठक ली

दतिया।दतिया में वार्ड नं 2 रिछरा फाटक पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण को लेकर बैठक में शामिल हुए डॉ सुकर्ण मिश्रा, शहर के समाजसेवी भान सिंह यादव एवं टेलो यादव, मंगल यादव महाराजपुरा,हिम्मत यादव के नेतृत्व में भाजपा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा का पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया, बैठक में सुकर्ण मिश्रा ने कहा कि दतिया में 10 से 14 अगस्त तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व 9 अगस्त को भव्य शोभायात्रा निकलेगी। डॉ सुकर्ण मिश्रा ने बैठक में आयोजन एवं व्यवस्थाओं हेतु विभिन्न संबंध में चर्चा कर गत वर्ष अनुसार सभी कार्यकर्ता को जबाव देही भी सुनिश्चित की गई।सुकर्ण मिश्रा ने आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 10 अगस्त से 14 अगस्त तक न्यू जेल ग्राउण्ड़ भाण्ड़ेर रोड़ पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जायेगा। इसके पूर्व 9 अगस्त को महिलाओं की कलश यात्रा निकाली जायेगी। शिवलिंगों का निर्माण प्रातः 7 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक किया जायेगा। दोपहर 1 बजे से कथा वाचक पंड़ित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा का वाचन किया जायेगा। सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक भजन संध्या का आयोजन होगा।कहा कि जिसमें पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण, कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं को 6 अगस्त से साड़ी एवं कलश वितरण पर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर डॉ. सुकर्ण मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री व गृहमंत्री ने प्रदेश के युवाओं की चिंता करते हुए उनके हक में यह निर्णय लिया गया है। जो अपने आप में एक बहुत बड़ा निर्णय है। प्रदेश की भाजपा सरकार हर एक युवा का सपना पूरा करेगी। अब अपने प्रदेश के किसी भी युवा को नौकरी करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।इस दौरान
भान सिंह यादव,टेलो यादव,मंगल पटेल, हिम्मत यादव, बिल्लू यादव, मुनि यादव, जग्गू यादव, अलीम खान, अन्ना खान, उदय यादव, गुलशन यादव, अर्णव यादव, सनी यादव, शरद प्रजापति ,नफीस खान, लल्ला यादव, शिवम श्रीवास्तव, विक्रम दांगी,विनय सोनी,अनिल रावत, अमित साहू, गौरव साहू, महेश साहू,गुर्रे पहलवान, अभिषेक यादव, अंशु यादव, शिवम यादव, राजा यादव, बल्ली यादव, कुणाल यादव, तस्लीम खान, राजेश शर्मा, पुनीत टिलवानी, विक्की रावत, वतन श्रीवास्तव, धर्म सिंह यादव, अनिल अहिरवार, शरद अहिरवार, किशन अहिरवार, मनोज बाल्मीकि, प्रवीण बाल्मिक, नवीन बाल्मिक, लखन कुशवाह, राजू कुशवाहा, डपोली कुशवाह, राजेंद्र पाल,रमेश साहू महेश साहू समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *