कड़ी सुरक्षा के बीच निकले ताजिया, गमगीन माहौल मेंहुऐ सुपुर्द-ए-खाक

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।मुहर्रम पर ताजिया विभिन्न  मार्गों एवं बाजारों से होकर बैंड बाजों की मातंगी धुन के साथ ताजिया के आगे मातम करते हुए अपने अपने कार्य के साथ कर्बला पहुंचे जहां अंतिम दौर में की जाने वाली रस्म मर्सिया पढ़ने के बाद सभी ने अपने अपने ताजिए को सुपुर्द ए खाक कर दिया कस्बे  में मोहर्रम की 10 तारीख के मौके पर शनिवार को ताजियों का जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। ताजियों को गमगीन माहौल में करबला में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। ताजियों का जुलुस कस्बा के पुराने बस स्टैंड से शुरू होकर जामा मस्जिद, तकिया, पायगा,मातवाना, कटरा बाजार आदि मार्गों से होता हुआ जामा मस्जिद के मैदान पहुंचा। मैदान में मेला लगा हुआ था। वहां लोगों ने खाने-पीने की वस्तुएं खरीदीं। इस मौके पर मुस्लिम युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। जुलुस में तकिया के शौकीन खान,अफताब,फिरोज खान, अतर खां, लियाकत खान, मातवाना के इलयास अली, जाबिद अली, मुकीम अली, अफसर एवं रसीद खां एवं शक्यिआना मोहल्ला के शहीद खां, हुकमुद्दीन खां, जैनुद्दीन खां, सोबुद्दीन खां एवं साबिर साथ रहे। इस मौके पर थानाधक्ष गुरसरांय सुरेंद्र प्रताप सिंह चौहान अपने पुलिस बल के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial